शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण कराए निस्तारण: इन्द्र विक्रम सिंह

-संपूर्ण समाधान दिवस में 72 शिकायतों में हुआ 4 का निस्तारण

गाजियाबाद। जनपद की तीनों तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील का नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पीडि़तों की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। इस दौरान एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के समक्ष सदर तहसील में 19 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर सिर्फ 3 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। जनपद की तीनों तहसील मोदीनगर,लोनी व सदर तहसील में कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से मौके पर सिर्फ 10 शिकायतों का ही अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया जा सका।

माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित की शिकायत ज्यादा आती है, मगर निस्तारण कम शिकायतों का हो पाता है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समयान्तर सभी शिकायतों का गुणवत्ता से नियमानुसार निस्तारण किया जाए। मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसएडीएम न्याययिक राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 32 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर सिर्फ 3 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। वहीं, लोनी तहसील में तहसीलदार रजत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 72 शिकायतें आई। इसमें से मौके पर सिर्फ 4 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया।