मधुबन-बापूधाम योजना में सड़कों का तेजी से कराया जा रहा निर्माण

-विकास कार्यों की बांट जोह रहे आवंटियों को जल्द मिलेगा लाभ

गाजियाबाद। जीडीए की महत्वाकांक्षी मधुबन-बापूधाम योजना में विकास कार्यों की बांट जोह रहे आवंटियों को अब सड़कों का निर्माण तेजी से किए जाने के चलते इसका लाभ मिलेगा। गोविंदपुरम से मधुबन-बापूधाम योजना में पहुंचने के लिए सड़कों का निर्माण होने से वाहन फर्रांटा भर सकेंगे। वहीं, मधुबन-बापूधाम योजना में 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इससे आने वाले दिनों में योजना से होकर वाहन स्वामी सीधे दिल्ली-मेरठ हाइवे पर पहुंच सकेंगे। मधुबन-बापूधाम योजना के विभिन्न पॉकेट में सड़कों का निर्माण जारी हे। इसमें जीएस-3 व 4 के साथ अधिकांश आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जिन सड़कों पर गड्ढ़े है, उनमें पैच वर्क किया जा रहा है। जीडीए के अभियंत्रण जोन-3 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि मधुबन-बापूधाम योजना के पॉकेट ए व बी में सड़कों के निर्माण कर लिया गया है। वहीं,सीवरेज और नाले का निर्माण भी कराया जा रहा है। ताकि यहां पर सीवर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकें।

योजना में पॉकेट सी की सड़कों का भी जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। ठेकेदार द्वारा कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। बाकी सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। जीडीए द्वारा मधुबन-बापूधाम योजना में पूर्व में ही करीब 1800 आवंटियों को भूखंडों का आवंटन किया गया था। इनमें सड़क टूटी होने की वजह से आवंटी सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे है। सड़कों का निर्माण यहां पर शुरू कर दिया गया है।आवंटियों को सड़कों का निर्माण पूरा होने के बाद इसका लाभ मिल सकेगा। हालांकि किसानों द्वारा एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जारी आंदोलन के चलते किसान कई बार जीडीए का निर्माण कार्य रोक चुके हैं।

ऐसे में किसानों से वार्ता भी की जा रही है। वहीं, सड़कों का पहले निर्माण किया जा रहा है। जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन का कहना है कि योजना में अधिकांश सड़कों का निर्माण पूरा कराया जाएगा। इस योजना में सड़कों का निर्माण पूरा होने के बाद आवंटियों की परेशानी भी दूर हो सकेगी। जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण जहां अंतिम चरण में है। वहीं, बुनकर मार्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। जीडीए का मुख्य कार्यालय योजना में निर्माण किए जाने के चलते इस पर निर्माण चल रहा है।