गाजियाबाद पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना के कारण सामाजिक परिवेश में परिवर्तन आया है

राष्ट्रभक्ति, सेवा, संस्कार की भावना मजबूत करने के लिए साप्ताहिक कुटुंब बैठकें शुरू करने का आह्वान

गाजियाबाद। नेहरूनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में की अध्यक्षता करते हुए  सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना के कारण सामाजिक परिवेश में परिवर्तन आया है। बदलते परिवेश में स्वयंसेवकों को अपनी कार्य भूमिका बदलने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लेते हुए सरसंघचालक ने कोरोना के कारण ऑनलाइन और परिवार शाखाओं को अब अपने पुराने स्वरूप में लाने पर जोर दिया। ऐसे में आने वाले दिनों में शाखाओं को कोरोना संबंधी सावधानियां के साथ शारीरिक दूरी रखते हुए खुले मैदान में लगाया जाएगा। सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि भारत की प्राचीन कुटुंब परंपरा में परस्पर स्नेह और सामंजस्य विशेषता रही है। ऐसे में उन्होंने राष्ट्रभक्ति, सेवा, संस्कार की भावना मजबूत करने के लिए साप्ताहिक कुटुंब बैठकें प्रारंभ करने का आह्वान किया। सरस्वती शिशु मंदिर में शुरू हुई संघ की दो दिवसीय बैठक में सरसंघचालक के साथ सरकार्यवाह सुरेश भैया जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद सीआर, अखिल भारतीय अधिकारी सुरेश चंद्र राजकुमार मटाले के साथ ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड तीनों प्रांतों के 20 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बदलते परिवेश में स्वयंसेवकों से और अधिक गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। साथ ही सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन को कार्य का आधार बनाने के साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और प्लास्टिक के उपयोग से बचने पर जोर दिया गया। बैठक में सरकार्यवाह सुरेश भैया जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की मांग है। जब पर्यावरण संरक्षण का विषय आता है तो जल प्रबंधन, जल के दुरुपयोग की रोकथाम, प्लास्टिक उपयोग पर रोक जैसे जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इसके लिए समाज में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के अलख जगानी होगी। स्वदेशी निर्मित सामान के उपयोग से भारत को आर्थिक रूप से सशक्त करने की अवधारणा को साकार किया जा सकता है। सरकार्यवाह सुरेश भैया जोशी ने छोटे उद्योग, ग्रामीण कुटीर उद्योग का सहयोग करने की बात कही। बैठक में सभी प्रांतों ने अपने यहां चल रहे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों व वृक्षारोपण अभियानों की जानकारी दी। साथ ही बैठक में संघ कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक के साथ सरसंघचालक मोहन भागवत सहित प्रमुख संघ पदाधिकारियों की शहर में मौजूदगी के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नेहरू नगर में सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। सुरक्षा के मद्देनजर ही कालका गढ़ी चौक से गणेश अस्पताल तक की रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। इसके लिए गणेश अस्पताल और कालका गढ़ी चौक पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी। ऐसे में केवल जरूरी सामान के वाहनों और एंबुलेंस को ही मार्ग से गुजरने दिया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही लोगों को स्कूल में प्रवेश मिल सका। बैरिकेडिंग के कारण हुए ट्रैफिक डायवर्जन के चलते गणेश अस्पताल के सामने कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तैनात होने के कारण यातायात को फौरन सुचारू कर दिया गया।