छात्रा निकिता हत्याकांड : उग्र भीड़ ने मचाया बवाल

तोड़-फोड़ की, दोषियों के एनकाउंटर की मांग

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में अपहरण का विरोध करने पर दिनदहाड़े बीकॉम छात्रा की हत्या किए जाने पर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उग्र भीड़ ने मंगलवार को तोड़-फोड़ कर यातायात जाम कर दिया। फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जमकर हंगामा किया गया। पीडि़त पक्ष ने लव जिहाद का मसला बताकर आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है। उधर, पुलिस ने मुख्य आरोपी तौफिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य वारदात का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद से देशभर में गुस्सा है। हरियाणा के बल्लभगढ़ में सोमवार को यह वारदात प्रकाश में आई थी। कार सवार कुछ बदमाश दिनदहाड़े लड़की को कार में खींचने की कोशिश करते हैं। लड़की सहेली भी इसका विरोध करती है। विरोध करने पर आरोपी पीडि़ता को गोली मारकर फरार हो जाते हैं। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान निकिता के रूप में हुई है। वह बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी। बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर वह घर लौट रही थी। पुलिस ने इस इस प्रकरण में मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है। वह हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। हत्यारोपी तौफिक का साथी अभी फरार है। इस वारदात पर मंगलवार को पीडि़त परिवार का गुस्सा फूट पड़ा। पीडि़त परिवार के साथ असा-पास के सैकड़ों नागरिक सड़कों पर उतर आए। उग्र भीड़ ने मीट की दुकान में तोड़-फोड़ कर यातायात बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर एनकाउंटर करने की मांग की। पीडि़त परिवार ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है। आरोपियों का एनकाउंटर होने तक वह अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया है कि 2018 में भी निकिता के परिवार ने तौफीक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में मामला सुलझ गया था।