पहल : स्ट्रीट वेंडर के साथ प्रधानमंत्री का संवाद

पीएम मोदी ने पूछे सवाल, लाभार्थियों ने दिए जवाब

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दरम्यान उन्होंने लाभार्थियों से कुछ सवाल-जवाब भी किए। पीएम के साथ संवाद होने पर लाभार्थियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से स्ट्रीट वेंडर (पथ विक्रेता) को काफी लाभ मिल रहा है। लॉक डाउन से प्रभावित आजीविका को वह पुन: पटरी पर लाने में कामयाब हो गए हैं। स्ट्रीट वेंडर का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आगे आए हैं। उन्होंने इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के कुछ लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले आगरा की प्रीति से बात की। प्रीति ने उन्हें बताया कि लॉक डाउन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बीच नगर निगम के जरिए मदद मिलने से उन्होंने पुन: काम को शुरू कर दिया। प्रीति ने बताया कि नवरात्रि में फलों की अच्छी बिक्री हुई। प्रीति ने बताया कि उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया है। वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के अरविंद से मोमोज बनाने के बारे में पूछा। पीएम के साथ संवाद होने से स्ट्रीट वेंडर बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के व्यवहार की खासी प्रशंसा की। बता दें कि विगत एक जून को पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना में तीन श्रेणी हैं। आवेदन, स्वीकृति और ऋण वितरण। सभी श्रेणियों में उप्र अव्वल है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत करीब साढ़े 6 लाख स्ट्रीट वेंडर ने ऋण के लिए आवेदन किए थे। इनमें से 3 लाख 62 हजार 785 से ज्यादा आवेदकों को ऋण मंजूर भी कर लिया गया है। शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार के मुताबिक सूबे के 651 शहरी स्थानीय निकायों में 3 हजार से अधिक पंजीकृत वेंडिंग जोन हैं। इन जोन में 7 लाख 78 हजार स्ट्रीट वेंडर की पहचान की गई है।