चाहिए खरीदार : ट्रंप का हेलीकॉप्टर बिकने को तैयार

चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रपति का निर्णय

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना पसंदीदा हेलीकॉप्टर बेचने जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर की कीमत 20 करोड़ 71 लाख 23 हजार रुपए निर्धारित की गई है। इसके लिए बाकायदा विज्ञापन दिया गया है। ट्रंप की भांति उनका हेलीकॉप्टर भी काफी लोकप्रिय है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। अगले माह चुनावी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में दोबारा से किस्मत आजमा रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने खास हेलीकॉप्टर को बेचने का फैसला किया है। राष्ट्रपति चुनाव में भी वह इस हेलीकॉप्टर का प्रयोग करते रहे हैं। ट्रंप के गोल्ड ट्रिम्ड 1989 सिकोरस्की एस-76 बी हेलीकॉप्टर की कई खूबियां हैं। इसकी कीमत भी कम नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार हेलीकॉटर के साथ फोटो शेयर की हैं। हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए विशेष इंतजाम है। आकर्षक डिजाइन और शानदार चमड़े की सीटों के अलावा इसका सबसे बड़ा आकर्षण सोने की ट्रिमिंग है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की वास्तविक कीमत 8 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर 6 करोड़ 47 लाख 10 हजार 625 रुपए है, मगर अब यह 20 करोड़ 71 लाख 23 हजार रुपए में बिक रहा है। ट्रंप के हेलीकॉप्टर की बिक्री की बोली की टाइमिंग भी बेहद अहम है। हेलीकॉप्टर की बिक्री के लिए बाकायदा विज्ञापन दिया गया है। इसके अनुसार यह लगभग 6 हजार 259 घंटे की उड़ान पूरी कर चुका है। हेलीकॉप्टर की टेल पर ट्रंप का खास लोगो भी लगा है। 2015 में आयोवा स्टेट फेयर में बच्चों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई गई थी। अब देखना यह है कि डोनाल्ड ट्रंप को हेलीकॉप्टर का खरीदार कब तक मिलता है। राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए कौन आगे आएगा। बता दें कि ट्रंप लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ऐशो-आराम की बेशकीमती चीजें हैं।