भगवान ईशानेश्वर मंदिर में स्थापित होगा शिवलिंग

-ढोल नगाड़ों के साथ मंदाकिनी तट से मंदिर परिसर में लाया गया शिवलिंग

रद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम में 2013 आपदा में भगवान ईशानेश्वर का मन्दिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार को भगवान ईशानेश्वर का मन्दिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए शिला पूजन श्री केदार सभा अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी व मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में किया गया। आपदा के बाद केदारपुरी का नजारा पूरी तरह बदल चुका है। इस अंतराल में केदारपुरी जहां आपदा की दृष्टि से काफी सुरक्षित हो गई है, वहीं यात्री सुविधाएं भी पहले से कहीं अधिक बेहतर हुई हैं। आपदा के बाद शुरुआती दो वर्ष जरूर यात्रा फीकी रही, लेकिन बाद के वर्षों में उसने पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। गुरुवार सुबह 10 बजे श्री केदारसभा व मंदिर समिति द्वारा शिला पूजन किया गया। जिसके पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ देव शिला को ईशानेश्वर मंदिर तक लाया गया।

अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया केदारनाथ धाम में मंदाकिनी तट से शिवलिंग को मंदिर परिसर में लाया गया। जिसे विधिवत पूजा अर्चना के बाद ईशानेश्वर मंदिर में शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। भगवान ईशानेश्वर मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में जो इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगा। केदारनाथ आपदा के नौ वर्षों बाद ईशानेश्वर भगवान का मंदिर तैयार होगा। आपदा के बाद से भगवान ईशानेश्वर की पूजा अर्चना खुले आसमान के नीचे की जा रही थी। बाबा केदारनाथ को भोग लगाने से पूर्व ईशानेश्वर भगवान को भोग लगाने की परंपरा है।

गुरुवार को प्रात: केदारनाथ धाम के पुजारी, तीर्थपुरोहितों, मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में मंदाकिनी के तट पर शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया गया गया। जिसके बाद शिवलिंग को जयकारों के साथ मंदिर परिसर में लाया गया। शिवलिंग को इसी माह तीसरे सप्ताह विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर ईशानेश्वर मंदिर में विराजमान किया जाएगा। इस अवसर पर केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ व केदार सभा सदस्य पंडित उमेश पोस्ती, पूर्व अध्यक्ष पंडित बिनोद प्रसाद शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी बृजेन्द्र शर्मा, केदार सभा महामंत्री पंडित श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, आचार्य संजय तिवारी, उपमंत्री पंडित अंकित सेमवाल, कोषाध्यक्ष पंडित प्रवीण तिवारी, केदार सभा के प्रवक्ता पंडित पंकज शुक्ला, केदार सभा मीडिया प्रभारी पंडित पंकज शुक्ला, व मंदिर समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।