बरसात से पहले शहर के सभी नालों की कर ली जाए सफाई: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। शहर के सभी नालों की बरसात से पहले नगर निगम द्वारा सफाई कराए जाने को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को महापौर लिंक रोड नाले की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने मौके पर निर्देश दिए कि बरसात से पहले शहर के सभी नालों की सफाई होनी चाहिए। नालों की सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम बरसात से पहले शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराता है। ताकि शहर में जल निकासी तेजी से हो। जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।महापौर सुनीता दयाल ने शपथ लेने के बाद नालों की सफाई की जांच कराई। वहीं, जिन नालों की ठीक से सफाई नहीं होने पर ठेकेदारों का भुगतान रोके गए थे।

सोमवार को महापौर लिंक रोड व साहिबाबाद सब्जी मंडी के सामने वाले नाले की सफाई का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। नाले की मौके पर सफाई को देखा। सुपरवाइजर से बात करते हुए जानकारी ली। सुपरवाइजर ने बताया कि जेसीबी मशीन पूर्ण रूप से नाले की तली झाड़ सफाई कर रही हैं। नाले से सिल्ट निकाली जा रही है ।इसी प्रकार अन्य नालों की भी सफाई की जाएगी। महापौर ने निर्देश दिए कि सभी नालों की तली झाड़ सफाई होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा बरसात से पहले नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। नालों की सफाई होने पर बरसात में जलभराव की समस्या न हो। इसलिए सही प्रकार से सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।