चुनाव बाद पूर्व पार्षद ने किए खाटू श्याम जी और सालासर भगवान के दर्शन, मांगी फिर मोदी सरकार की दुआ

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की भागदौड़ में जुटे प्रत्याशियों ने मतदान के बाद राहत की सांस ली। मतदान के अगले दिन किसी ने समर्थकों के साथ बैठकर चुनावी चर्चा की तो कोई पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचा और किसी ने परिवार के साथ समय बिताया। लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतगणना के दिन जीत हार का गणित भी जोड़ने में जुटे रहे। वहीं अबकी बार मोदी सरकार 400 पार के उद्घोष के साथ पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने भी अपनी पत्नी एवं वार्ड-72 पार्षद कुसुम गोयल के साथ रविवार को गाजियाबाद में चुनावी माहौल खत्म होने के बाद वैशाली श्याम सेवा मित्र मंडल द्वारा खाटू श्याम जी और सालासर भगवान के दर्शन किए।

भगवान से प्रार्थना की इस बार 400 पार मोदी सरकार का मंदिर में उद्घोष लगाया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद में चुनाव संपन्न होने के बाद जहां प्रत्याशी अपने जोड़ घटाव में लगे हुए है तो वहीं भाजपा नेता भी चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद परिवार संग मदिरों के दर्शन कर रहे है। पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने कहा 10 साल से देश पीएम मोदी का जो कार्यकाल रहा वह राष्ट्र के लिए और जनता के लिए बहुत अच्छा रहा। इसलिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।