-अद्वितीय तालमेल और सुमधुर संगीत से दर्शक और निर्णायक हुए मंत्रमुग्ध
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की ऑल-गर्ल्स बैंड टीम ने जिले की बैंड प्रतियोगिता 2025-26 में अपना लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और विद्यालय का नाम गौरवपूर्ण ढंग से रोशन किया। यह प्रतियोगिता 17 सितंबर 2025 को जवाहरलाल कन्या विद्यालय, मुरादनगर में आयोजित की गई, जिसमें कुल आठ टीमों छह गर्ल्स स्क्वॉड और दो बॉयज स्क्वॉड ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिल्वर लाइन की बैंड टीम ने अपने उत्कृष्ट तालमेल, ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन और सुमधुर संगीत से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शन ने सभी को यह अहसास कराया कि मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क ही सफलता की असली कुंजी हैं। प्रतियोगिता में घोषणा होते ही सभी में खुशी की लहर दौड़ गई जब यह बताया गया कि सिल्वर लाइन की यह प्रतिभाशाली टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ में प्रदर्शन करेगी।
चैम्पियनशिप ट्रॉफी के साथ स्कूल लौटकर इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने पूरे स्कूल परिवार को गर्वित किया। टीम के मार्गदर्शकों ने बताया कि नियमित अभ्यास, संगीत की समझ और टीम में सामंजस्य ही उनकी सफलता की वजह रही। इस उपलब्धि ने अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि यदि निरंतर प्रयास और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि इस उपलब्धि से हम गर्व महसूस कर रहे हैं। यह न केवल छात्राओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है बल्कि उनके मार्गदर्शकों की उत्कृष्ट शिक्षण क्षमता का भी प्रमाण है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी छात्र इसी जुनून और लगन के साथ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
वाइस चेयरमैन डॉ. नमन जैन ने कहा कि छात्राओं ने जिस मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस तरह की उपलब्धियां न केवल विद्यालय के गौरव को बढ़ाती हैं, बल्कि समाज और विद्यार्थियों को यह संदेश देती हैं कि अगर दृढ़ निश्चय और नियमित अभ्यास हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। हम इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के प्रबंधन समिति ने विजेता टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए छात्राओं को भविष्य में भी इसी उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इस टीम से बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।
















