आईटीएस मोहन नगर में एसआईपी प्रतियोगिता अनुभव का आयोजन

-विभिन्न सत्रों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को ५००० प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में बुधवार को संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में एसआईपी प्रतियोगिता अनुभव-२०२३ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जोश एवरेट, सीईओ, जिननिया- इंडिया, गेस्ट ऑफ ऑनर विवेक मित्तल, डीजीएम, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सुरिंदर सूद, निदेशक (पीआर) आईटीएस द एजुकेशन गु्रप, आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक डॉ तिमिरा शुक्ला, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक वीएन बाजपई एवं अनुभव २०२३ के कन्वेनर डॉ पुनीत कुमार द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न किया गया। चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने प्रतिभागियों और आयोजन टीम के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी। वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस प्रकार के शिक्षण कार्यक्रमो के आयोजनों के प्रति संस्थान की कटिबद्धता जताई।

सुरिंदर सूद ने छात्रों को आए हुए विशिष्ट अतिथियों के अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं इस प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया। डॉ पुनीत कुमार ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। गेस्ट ऑफ ऑनर विवेक मित्तल ने रिसर्च स्किल डेवलपमेंट एवं क्रिएटिविटी विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कौशल विकास, व्यावहारिक गुण तथा आचरण निर्माण पर भी विशेष बल दिया। मुख्य अतिथि जोश एवरेट ने सफल प्रोफेशनल बनने के लिए आवश्यक गुणों के विकास एवं ग्लोबल इकोनॉमी पर चर्चा की। यह प्रतियोगिता चार सत्रों में आयोजित की गई। जिसमें  क्रमश: डॉ. दिनेश शर्मा एचओडी- प्रबंधन विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, डॉ. भावना नरवाल आईटी विभाग, आईजीडीटीयूडब्ल्यू नई दिल्ली, डॉ. विवेक सोनी, प्रोफेसर (संचालन, सप्लाई चेन और आईटी एनालिटिक्स) प्रबंधन अध्ययन संकाय (एफएमएस दिल्ली विश्वविद्यालय, मोहम्मद शमशाद सिद्दीकी फाउंडर के फाइव ओवरसीज, नई दिल्ली ने अलग अलग सत्र में मूल्यांकनकर्ता की भूमिका में अपना योगदान दिया।

प्रतियोगिता की समाप्ति पर मार्केटिंग तथा जनरल प्रबंधन (आई टी/आई बी/ऑपरेशंस/बिजनेस एनालिटिक्स) संभाग में शिखर गुप्ता, आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, फाइनेंस संभाग में मो जाकी, आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मानव संसाधन संभाग में प्रिया खन्ना, रुक्मिणी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज विजयी घोषित किए गए। विभिन्न सत्रों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को ५००० प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में समस्त दिल्ली एन सी आर एवं देश के विभिन्न शहरों जैसे मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आईटीएस द्वारा यह प्रतियोगिता हरेक साल आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य शोध कार्यो को प्रोत्साहन देना और छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास करना है ताकि छात्र प्रारंभ से ही अपने प्रोफेशनल गुणों का समुचित विकास कर सकें।