बदमाश नहीं सुधरे तो सुधार देंगे: एसपी सिटी

गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा, अपराध और अपराधियों को लेकर रहेगा जीरो टॉलरेंस

विजय मिश्र (उदय भूमि ब्यूरो)
गाजियाबाद। बदमाशों को सुधरना होगा और यदि नहीं सुधरेंगे तो हम उन्हें अच्छे तरीके से सुधार देंगे। अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। बदमाशों से ना तो कोई सहानुभूति होगी ना ही कोई रहम रवैया बल्कि उनसे उन्हीं की भाषा में निपटा जाएगा। गाजियाबाद के नवनियुक्त एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने उदय भूमि के साथ विशेष बातचीत में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर का अह्म क्षेत्र है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस को हमेशा अलर्ट मोड में रहना होगा। गाजियाबाद में सिर्फ लोकल बदमाश ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, मेरठ से आकर भी अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे में बॉर्डर चेक प्वाइंट को मजबूत किया जाएगा और नाइट पुलिसिंग पर जोर रहेगा। बॉर्डर को पूरी तरह से सिक्योर किया जाएगा। रात्रि में पुलिस की पूरी सक्रियता रहेगी और हर छोटी-बड़ी घटना पर पैनी नजर रखी जाएगी।
एसपी सिटी ने कहा कि गैंग चलाने वाले बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है। बड़े गैंग पर फोकस किया जा रहा है। जल्द ही उन तक पहुंच कर उन्हें उनके रहने की सही जगह पर भेजा जाएगा। पुलिस को पता है कि बदमाशों को कैसे सुधारना है। पुलिस का रवैया पीड़ितों के प्रति जहां संवेदनशील रहेगा, वहीं अपराधियों को लेकर बेहद सख्त रहेगा। सभी थानों एवं चौकियों में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के प्रति पुलिस का रवैया व्यवहार कुशल होगा। साइबर क्राइम को रोका जाएगा। इसके लिए साइबर क्रिमिनल के जामतारा कनेक्शन को तोड़ा जाएगा। इस पर काम शुरू हो गया है। एसपी सिटी ने साफ शब्दों में कहा कि बदमाशों को किसी सूरत में भी बख्शा नहीं जाएगा।

(एसपी सिटी का विस्तृत साक्षात्कार पेज नंबर-3 पर पढ़ें।)