नगर निगम में लागू होगा पीडब्ल्यूडी 2020 का शेड्यूल रेट?

– कंट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने रखी मांग, चीफ इंजीनियर से मांगी गई रिपोर्ट

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम में पीडल्यूडी का 2020 का शेड्यूल रेट लागू करने को लेकर ठेकेदारों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है। नगर निगम कंट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने म्युनिसिपल कमिश्नर से नया रेट लागू करने की मांग की है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने इस मामले में चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि नया शेड्यूल रेट लागू होगा या फिर पुराने रेट के आधार पर ही काम होगा। उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में निर्माण सहित अन्य कार्यों में पीडब्ल्यूडी शेड्यूल रेट लगाया जाता है और इसी आधार पर लागत तय करते हुए विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार किया जाता है। गाजियाबाद नगर निगम में पीडब्ल्यूए के 2017 का शेड्यूल रेट के हिसाब से एस्टीमेट तैयार होता है। कंप्टीशन के कारण ठेकेदारों के समक्ष काफी चुनौतियां रहती है। कंट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने नया शेड्यूल रेट निर्धारित करने के साथ-साथ भुगतान करने की भी मांग की है।
कंट्रैक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि नये म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर को एसोसिएशन की तरफ से गाजियाबाद आगमन पर शुभकामनाएं दी गई है और उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि ठेकेदार उनकी इच्छा के अनुरूप कार्य करेंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर को ठेकेदारों की समस्या से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा गया। एसोसिएशन की मांग है कि अन्य सरकारी विभागों की तरह गाजियाबाद नगर निगम में भी पीडब्ल्यूडी के 2020 का शेड्यूल रेट लगाया जाये और ठेकेदारों के बकाये का भुगतान किया जाये। म्युनिसिपल कमिश्नर ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।