महंगे शौक पूरा करने के लिए शुरु किया शराब तस्करी का धंधा, आबकारी विभाग ने दबोचा 

गाजियाबाद। लोभ-लालच ऐसा एक अपराध बन गया है कि वह अपराध के दलदल में धंस गया है। जितना कमाता नहीं, उससे कहीं ज्यादा गंवा देता है थाना, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में। कईयों की नई-नई गाडिय़ां भी सड़ रही है। जुर्म की दुनिया से नाता जोडऩे वाले यह नए पौध रोज उग रहे हैं और रोज मुरझा रहे हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो शौक के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख देते है। पहले खून-पसीना बहा ईमानदारी की कमाई को बेहतर समझने वाले जवान लड़के अब रातों-रात धनी होने की चाह में पूरे परिवार को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं। यह कोई पहला वाक्य नहीं, आबकारी विभाग की टीम ने कई ऐसे तस्करों को जेल भेजा है, जो तस्करी के धंधे में कदम रखते ही सलाखों के पीछे पहुंच जाते है।

शनिवार रात को आबकारी विभाग एवं मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे ही एक युवा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो अपने शौक पूरा करने के लिए हरियाणा से सस्ती शराब लाकर मुरादनगर में सप्लाई करता था। रात भी वह हरियाणा की शराब लेकर मुरादनगर में तस्करी के लिए लेकर आया था, मगर तस्करी से पहले ही टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शौक पूरा करने के लिए तस्करी का कारोबार करता था, घर से खर्च पूरा न होने के कारण तस्करी के धंधे में उतर गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग एवं मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने पाइप लाइन रोड पर दबिश के दौरान तस्कर आबिद पुत्र जावेद निवासी एवन कॉलोनी मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 82 पव्वे ताजा संतरा स्पेशल देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ मुरादनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर मुरादनगर क्षेत्र में सप्लाई के लिए लेकर आया था।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि घर से खर्चा न मिल पाने के कारण वह शौक पूरा करने के लिए तस्करी करता था। हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान बंद होने के बाद हरियाणा शराब के पव्वे को महंगे दामों में बेचता था। जिसमें उसे एक पव्वे पर 20 से 30 रुपए आसानी से बचा लेता था और अपने शौक भी पूरा कर लेता था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को अवैध शराब के सेवन के साथ-साथ इस अपराध में आने से बचाया जा सकें।