रबूपुरा से नोएडा बॉटेनिकल गार्डन तक सफर होगा सुहाना बस सेवा शुरू

ग्रेटर नोएडा। यीडा सिटी के सेक्टरों और रबूपुरा समेत क्षेत्र के दर्जन भर गांवों को जिला मुख्यालय सूरजपुर व नोएडा बॉटेनिकल गार्डन से जोड़ने के लिए गुरुवार से बस सेवा शुरू हो गई। इसका शुभारंभ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ किया। सवारियों को नोएडा बॉटेनिकल गार्डन से यीडा सिटी के सेक्टर-22डी  तक 81 रुपये का भुगतान करना होगा।

प्रथम चरण में तीन बस कस्बा रबूपुरा से और तीन बस यमुना प्राधिकरण के सेक्टर- 22डी से चलेगी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से बस सेवा शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे। विधायक ने कहा कि यह बस सेवा यीडा सिटी और और रबूपुरा क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। इससे समय और पैसा दोनों बचेगा। अब लोग आसानी से नोएडा और दिल्ली तक पहुंच सकेंगे। पहले रूट में सुबह सात बजे रबूपुरा से बस चलेगी। जबकि बॉटेनिकल गार्डन से सुबह नौ बजे पहली बस रवाना होगी।

रबूपुरा से आखिरी बस 4.30 बजे और बॉटेनिकल गार्डन की तरफ से आखिरी बस 6.30 बजे से चलेगी। दूसरे रूट में यमुना प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर 22 डी से सुबह 7.45 बजे से पहली बस चलेगी। जबकि बॉटेनिकल गार्डन से पहली बस सुबह आठ बजे मिलेगी। सेक्टर-22 डी से आखिरी बस 6 बजे और बॉटेनिकल गार्डन की तरफ से आखिरी बस चार बजे चलेगी। इन रूटों पर न्यूनतम किराया आठ रुपये और अधिकतम 89 रुपये है। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी व गलगोटिया विवि के पदाधिकारी मौजूद रहे।