स्वच्छता जन जागृति दिवस: जागरूकता के लिए कर्मियों को बांटे गए टीशर्ट-कैप

-प्रत्येक वार्ड में 10-10 सदस्यों की समिति के गठन से जागरूक होगा शहर: महापौर
-शहर की स्वच्छता में हर सफाई मित्र निभा रहा है अपनी अहम भूमिका: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को स्वच्छता जन जागृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम को राज्य मिशन निदेशालय के निर्देशानुसार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का पुर्नगठन किए जाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता जन जागृति दिवस में शहर वासियों की जागरूकता के लिए कर्मचारियों को सफेद टी शर्ट और कैप वितरित की गई। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि जन जागृति के लिए शहर के सभी 100 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 10-10 सदस्यों की समिति का गठन होने से स्वच्छता के प्रति शहरवासी जागरूक होंगे।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि शहर की स्वच्छता में प्रत्येक सफाई मित्र अहम भूमिका निभा रहा है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार सिंह एवं पार्षद आदि मौजूद रहे। स्वच्छता जन जागृति का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में आमजन की भागीदारी के लिए एक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के पुर्नगठन किया जाना है। इस समिति में अध्यक्ष पार्षद को नियुक्त करना है।जबकि समिति के सदस्यों को उसी वार्ड में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं निगम अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करनी है। समिति का कार्य स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर सभी वार्डों में अच्छा वातावरण प्रस्तुत करना है।

अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना है। सभी घरों में कूड़ा सेग्रिगेट करना व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़कों, गली, नाली-नाले की सफाई के अलावा स्वच्छता रैली, शपथ ग्रहण समारोह, जनसभा का आयोजन, शौचालय का निर्माण, पेयजल संचालन योजना, वार्डों के स्कूलों, कॉलेज व अन्य संस्थानों को स्वच्छता में सहयोग व जागरूक करना है। वार्डों में पौधरोपण व पौधे संरक्षण कराना,वार्डों में सीएफओ, व्यापारी संगठन व एनजीओ आदि को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना।

सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता के संदेश का प्रचार प्रसार,स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटिजन फीडबैक देना आदि कार्य किए जाने हैं। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर को स्वच्छता में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए जन जागृति अभियान एवं जन सहयोग की बहुत आवश्यकता है। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी,पार्षद,समिति के सदस्यों एवं एनजीओ के साथ मिलकर कार्य करेंगी। इस अभियान में हम सब मिलकर कार्य करेंगे। नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर निगम की 311 ऐप की जानकारी भी दी है।