अवैध शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार

-आबकारी अधिकारी ने निरीक्षण में बॉन्ड लाइसेंस धारकों को दिए सख्त निर्देश
-पंजीकृत इम्पोर्टेड ब्राण्डों की उत्तर प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित करने की दी हिदायत

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जनपद में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग ने अपना अभियान छेड़ा हुआ है। अभियान के तहत शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को संदिग्ध स्थानों पर की गई। दबिश के दौरान थाना बादलपुर स्थित अंबेडकर पार्क एफएनजी रोड के पास के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे राहुल पुत्र राजू निवासी अच्छेजा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 70 पौवे टैंगो संतरा चंडीगढ़ मार्का एवं 45 पौवे मिस इंडिया शराब बरामद किया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने कुछ दूरी पर ही शराब तस्करी कर रहे सुभाष पुत्र चंद्र को 60 पौवे टैंगो संतरा चंडीगढ़ मार्का एवं 50 पौवे मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भारत पुत्र वेद प्रकाश को प्रताप ढाबे के पास शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 65 पौवे टैंगो संतरा चंडीगढ़ मार्का एवं 40 पौवे मिस इंडिया यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ थाना बादलपुर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं भाटी गोल चक्कर कासना में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे मुजाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मालागढ़ जनपद-बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 125 पौवा ट्विन टॉवर शराब बरामद किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बीआईओ-1 अनुज्ञापन ब्रिण्डको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं कफिस्ता इंडिया प्राइवेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने कस्टम बांड पर उपलब्ध सभी ब्रांडों का उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए जल्द ही बीआईओ-1 अनुज्ञापनो पर रजिस्ट्रेशन कराने, सभी पंजीकृत इम्पोर्टेड ब्राण्डों की उत्तर प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित करने, इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएससीएमएस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी अनुमन्य इम्पोर्टेड ब्राण्डों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता, सभी अनुमन्य इम्पोर्टेड ब्रांड्स को प्रीमियम रिटेल शॉप एवं होटल/रेस्टोरेंट बार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयातित मदिरा से संबंधित अभिलेखों का गहन परीक्षण करने के साथ-साथ समस्त प्रदेश में इम्पोर्टेड ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, जिससे आबकारी राजस्व में वृद्धि की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान बांड एवं जनपद के आबकारी निरीक्षक के साथ-साथ बीआईओ-1 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी ने आबकारी निरीक्षकों के साथ घोड़ी बछेड़ा, मथुरापुर स्थित देशी /विदेशी/बीयर शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरो की रियल टाइम चेकिंग करते हुए सभी कैमरों को लगातार क्रियाशील रखने के निर्देश के साथ स्वयं से सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त स्टोरेज के लिए मेमोरी भी चेक की गई। साथ ही समस्त अनुज्ञापियों/विक्रेताओं को कैमरे 24*7 क्रियाशील रखने के सख्त निर्देश दिए।