ब्लैक स्पॉटों पर रंबल स्ट्रिप/स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ करें सुधारात्मक कार्यवाही: गंभीर सिंह

-जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक
-सड़क दुर्घटनाओं में 11.40 प्रतिशत की वृद्धि, कमी लाने पर किया जाए काम

गाजियाबाद। महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें जिले के ब्लैक स्पॉटों का सुधारात्मक कार्रवाई पूर्ण करते हुए सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सड़क पर दौड़ रहे अनफिट वाहनों की निगरानी परिवहन, पुलिस और यातायात पुलिस को मिलकर करने के निर्देश दिया। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक विरेंद्र कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार,जीडीए,नगर निगम के अधिकारियों के अलावा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक,बस-ट्रक, टैंपों एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप,स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ सुधारात्मक कार्रवाई करें। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े से स्पष्ट होता है कि 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 11.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि मृतकों की संख्या में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने निर्माणदायी संस्था पीडब्ल्यूडी, निर्माण विभाग, एनएचएआई, एनसीआरटीसी, नगर निगम, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हर संभव प्रयास करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाना सुनिश्चित करें। जनपद में  एनएचएआई से संबंधित 6,स्टेट हाइवे के 5 व जिले की प्रमुख सड़कों से संबंधित 7 समेत कुल 18 सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थल (ब्लैक स्पॉट) यातायात निदेशालय द्वारा चिन्हित किए गए हैं। एडीएम सिटी ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लैक स्पॉट पर रम्बल स्ट्रिप,स्पीड ब्रेकर बनाए जाय तथा अन्य सुधारात्मक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाय। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक विरेंद्र कुमार ने समिति को अवगत कराया कि आयकर विभाग की ओर से हापुड़ चुंगी पर ब्लैक स्पॉट पर लेफ्ट साइड में मुड़ते समय रोड को 1.50 फीट चौड़ा किया जाय।फुटपाथ की ऊंचाई कम की जाए। ताकि पैदल चलने वाले यात्रियों को सुविधा हो और दुर्घटनाएं घटित न हो। ईस्टर्न पेरीफेरेल एक्सप्र्रेस-वे पर दुहाई एवं डासना पर उतरने से 200 मीटर पहले निकास के बड़े-बड़े स्पष्ट बोर्ड प्रदर्शित किए जाए। कोई भी वाहन चालक आगे बढ़कर वापस रॉग साइड में न आए।यहां पर एक्सीडेंट का प्रमुख कारण बनता है।

अर्थला ब्लैक स्पॉट पर जल निगम द्वारा नाले से पानी का निकास किया जा रहा है।रोड पर न निकालकर पाइप द्वारा अन्य स्थान पर सुरक्षित निकाला जाए। ताकि सड़क पर पानी न भरें और एक्सीडेंट का कारण न बनें।राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी मॉल पर अवैध कट को बंद कराने,समुचित स्थान पर कट चिन्हित करने के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, यातायात विभाग, परिवहन विभाग को सुझाव दिया गया। कलेक्ट्रेट में पार्किंग में वाहनों की संंख्या अधिक होने पर मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि पार्किंग के लिए समुचित स्थान निर्धारित किया जाए। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी माध्यमिक शिक्षा, परिषद,बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई,आईएसई से संबंधित स्कूलों में अनिवार्य रूप से विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन एक माह में अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें।

विद्यार्थियों से परिवहन का विद्यालय प्रबंधन द्वारा वसूल किए जाने वाले अनुरक्षण व्यय को निर्धारित किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शासनादेश के अनुसार ही अनुरक्षण व्यय लिया जाय।जनपद के सभी स्कूल के वाहनों का कलर कोड़,स्पीड गर्वनर, फर्स्ट एड बॉक्स,अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा,चालक-परिचालकों की वर्दी, लाईसेंस आदि की जांच की जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित कराए कि किसी भी विद्यालय में कोई भी अनाधिकृत रूप से वाहन संचालित न हो।परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि स्कूल वाहन नियमावली व सुप्रीम कोर्ट से जारी मानकों के अनुरूप संचालित न होने वाली वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से कार्रवाई की जाए।