गोवा में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की उठी मांग तरुण मिश्र ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की मुलाकात

गोवा तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत। गोवा के राज्यपाल के पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने तरुण मिश्र की मांगों का समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात के दौरान तरुण मिश्र ने ब्राहणों पर होने वाले अत्याचार का मुद्दा उठाया और ब्राहणों के लिए कल्याणकारी योजनओं के क्रियान्यवयन के साथ जल्द गोवा राज्य में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी।
उदय भूमि संवाददाता
पणजी। देश के दक्षिण में बसे गोवा में भी ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग जोड़ पकड़ने लगी है। तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने विभिन्न ब्राहण संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद गोवा की प्रमुख राजनैतिक हस्तियों से मुलाकात कर ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की दिशा में जल्द पहल की मांग की। गोवा के राज्यपाल के पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने तरुण मिश्र की मांगों का समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात के दौरान तरुण मिश्र ने ब्राहणों पर होने वाले अत्याचार का मुद्दा उठाया और ब्राहणों के लिए कल्याणकारी योजनओं के क्रियान्यवयन के साथ जल्द गोवा राज्य में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी।

अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा द्वारा देश भर में ब्राहणों को संगठित करने और राज्य सरकारों द्वारा ब्राहणों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र 11 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। तरुण मिश्र ने गोवा दौरे के पहले दिन गोवा के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले ब्राहण संगठनों से मुलाकात की और राज्य में ब्राहणों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान ब्राहण संगठनों के पदाधिकारियों को आपस में तालमेल बैठाकर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को उठाते रहने पर जोर दिया।
गोवा दौरे के दूसरे दिन तरुण मिश्र ने राज्यपाल के पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान देश की राजनीति परिस्थिति और ब्राहण समुदाय के समक्ष मौजूद परेशानियों पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने तरुण मिश्र को आश्वस्त करते हुए कहा कि ब्राह्मणों के समर्थन में महासभा की मुहिम का समर्थन करते हैं। ब्राहणों पर अत्याचार नहीं होना चाहिये। अखिल भारतीयवर्षीय ब्राह्मण महासभा की मुहिम का वह समर्थन करते हैं।
गोवा दौरे के तीसरे दिन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित आयुर्वेद कांग्रेस में केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानन्द सोणोवाल से ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन के लिए सहयोग मांगा। कार्यक्रम में मौजूद आयुष विभाग के पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान में जहाजरानी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। तरुण मिश्र ने सदानंद सोलवालर से कहा कि वह केंद्र सरकार को भी इस बात के लिए राजी करें कि ब्राह्मणों के सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की सख्त जरूरत है। गोवा दौरे के अंतिम दिन शाम को तरुण मिश्र ने गोवा के मुख्यमंत्री वैद्य प्रमोद सावंत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरा गोवा राज्य में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन का मुद्दा तथ्यों के साथ रखा। मुख्यमंत्री को ब्राहणों के वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए ब्राहण हित में सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाने की भी मांग की।