भूत-प्रेत का चक्कर बता पति से बनाई दूरी और ससुर से किया प्यार

-महिला डॉक्टर ने बहु के परिवार के खिलाफ कराई एफआईआर

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक चौकांने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर दंपति ने अपने बेटे की शादी सब इंस्पेक्टर की रिलेटिव लड़की से कर दी। पहले तो इस लड़की ने खुद पर भूत-प्रेत आना बताकर पति से संबंध नहीं बनाए, बल्कि अपने ससुर डॉक्टर को ही अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब महिला डॉक्टर ने अपने पति और बहू को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। प्यार भी ऐसा की डॉक्टर ने बहू की मोहब्बत में 8-10 करोड़ रुपए तक खर्च कर दिए। जिसका एक बेटा भी है और वह ससुर का होने का दावा कर रही है। पीडि़ता महिला डॉक्टर ने शुक्रवार को अपने पति, बहू और उसके पूरे परिवार के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित राधा कृष्ण लेन की निवासी 57 वर्षीय महिला, स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। जबकि उनके पति बाल रोग विशेषज्ञ हैं। डॉक्टर दंपति के दो क्लीनिक हैं, जिनमें एक शाहदरा दिल्ली और दूसरा कौशांबी में है। डॉक्टर दंपति का बेटा फार्मेसी शॉप का मालिक है, जो दोनों क्लिनिक से अटैच है। महिला डॉक्टर ने बताया 2017 में शिवकुमार पांडे नामक शख्स मेरे पास आए, जो उस वक्त पुलिस चौकी के प्रभारी थे। उन्होंने अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव मेरे बेटे के लिए रखा। काफी मान-मनौव्व्ल के बाद इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए। कुछ समय बाद शिवकुमार पांडे ने आकर बताया कि बेटी शुरुआत से अपने मामा के यहां रहती थी। इसलिए मामा ने अपनी भांजी की शादी कहीं और कर दी है। इसके बाद शिवकुमार ने अपनी दूसरी बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे हमने नहीं स्वीकारा। फिर शिवकुमार ने अपने रिलेशन में एक लड़की दिखाई। बेटे की शादी 10 नवंबर 2019 को अंजलि तिवारी नामक लड़की से हो गई।

महिला डॉक्टर ने बताया, शादी के तुरंत बाद बहू अंजलि तिवारी को उसके मायके वालों ने नहीं भेजा। कहा कि हमारे यहां शादी के 6 महीने बाद गौने की रस्म होती है, उसके बाद ही बहू को ससुराल भेजा जाता है। अगर इससे पहले ससुराल भेज देते हैं तो बहू की मृत्यु हो सकती है। काफी कहने के बाद अंजलि 11 नवंबर 2019 को हमारे घर पर कुछ घंटे के लिए आई और पूजा-पाठ करने के तुरंत बाद ही अपने घर मायके वापस चली गई। जिसके बाद शिवकुमार पांडे (बिचौलिया) ने कहा कि अंजलि को भूत-प्रेत लग गए हैं। उसका इलाज बनारस, राजस्थान, इलाहाबाद से चल रहा है। 6 महीने बाद शिवकुमार नेे कह दिया कि अंजलि पूरी तरह पागल हो चुकी है और अब वो यहां कभी नहीं आएगी। एक साल बाद शिवकुमार ने ये जानकारी दी कि अंजलि अपने रीति-रिवाजों के हिसाब से तलाक भी ले चुकी है। अंजलि के परिवार वालों ने करीब 40 तोले सोने के जेवरात भी नहीं लौटाए। पीडि़ता डॉक्टर ने बताया, बिचौलिए शिवकुमार पांडे ने एक साल बाद अपनी दूसरी बेटी के विवाह का प्रस्ताव हमारे सामने रखा। पति ने दूसरी शादी 16 फरवरी 2021 को आर्य समाज मंदिर में करवा दी। शादी के एक साल बाद ही बहू कहने लगी कि इस घर में भूत-प्रेत हैं। वो बार-बार चक्कर खाकर गिरने लगी। कहने लगी कि जो भी लड़की इस घर में सिद्धांत (डॉक्टर दंपति का बेटा) की पत्नी बनकर आएगी, उसे आत्माएं जिंदा नहीं रहने देंगी।

पीडि़ता डॉक्टर ने बताया, बहू ने बेटे को हमेशा खुद से दूर रखा। शिवकुमार पांडे उसको ऊपरी इलाज के लिए कभी बनारस तो कभी प्रयागराज लेकर जाने लगा। इस बीच मेरे पति का व्यवहार मुझे और बहू को लेकर बदल गया। वे बहू की तारीफें करने लगे। एक दिन अपने पति और बहू को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस पर वे कहने लगे कि मैं बहू को सेक्स एजुकेशन सिखा रहा था। महिला डॉक्टर ने बताया कि शिवकुमार पांडे ने अपनी बेटी के जरिए मेरे पति का ब्रेनवॉश कराकर करीब 8-10 करोड़ रुपया किसी जमीन में लगवा दिया। इतना ही नहीं, क्लीनिक की सारी कमाई भी पुत्रवधु व उसके पिता को जाती है। शक है कि पुत्रवधु ने मेरे पति के साथ संबंध बनाकर अश्लील फोटो खींच लिए हैं। जिसके आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब शिवकुमार पांडे धमकी दे रहा है कि दो शादी करने के जुर्म में तुम्हें व बेटे को जेल भिजवा दूंगा। कौशांबी थाना पुलिस ने इस मामले में महिला के डॉक्टर पति सहित शादी कराने वाले शिवकुमार पांडे, उसकी पत्नी रेखा पांडे, पुत्री प्रिया पांडे, संबंधी अंजलि तिवारी, कमलेश तिवारी के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 420, 323, 506 और 120बी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।