तू मेरी नहीं तो किसी और की नहीं कहकर प्रेमी ने घोंट दिया था गला, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-9 स्थित अनंत होटल के कमरे में युवती की हत्या कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने गुरूवार की तड़के नायफल रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि नायफल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह फायरिंग कर भागने लगे।पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक के बाएं पैर में गोली लग गई। इसके बाद बाइक गिर गई। इस बीच बाइक चला रहा व्यक्ति फरार हो गया। घायल आरोपी अजरूद्दीन पुत्र ईजाजुद्दीन निवासी कल्लूगढ़ी मसूरी है। इसके दोस्त जलाल की तलाश की जा रही है। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया गया। गौरतलब है कि धौलाना के पिपलेहड़ा की शहजादी का 14 नवंबर को दिल्ली के शाहरुख से निकाह होना था। शॉपिंग की बात कह 20 अक्टूबर की शाम वह घर से निकली और कुछ समय बाद ही अजहरुद्दीन के साथ होटल अनंत आ गई थी।21 अक्टूबर की शाम को उसने खाने में शहजादी को नींद की गोलियां देने के बाद मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी और फिर कमरा बाहर से बंद कर रिसेप्शन पर खाना लाने की बात बोलकर चाबी देकर चला गया।

22 अक्टूबर की सुबह उसने खुद ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर बताया था कि उसका शव होटल के कमरे में पड़ा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था। इसी कारण विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।अजहरुद्दीन 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश रहा है, इस पर लूट,चोरी, हत्या व जानलेवा हमले के कई मुकदमे गाजियाबाद व नोएडा के थानों में दर्ज हैं। वह शहजादी से दो साल पहले संपर्क में आया था और दोनों में संबंध बन गए। पता चलने पर अजहरुद्दीन की पत्नी जीनत उसे छोड़कर पांच बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। उसके जेल में रहने के दौरान शहजादी का रिश्ता कहीं और तय हो गया। जेल से आते ही शहजादी से वह शादी करना चाहता था। लेकिन उसने जेल से आते ही विरोध कर शहजादी से निकाह करने को कहा,जिससे उसने इनकार कर दिया। इसीलिए उसने शॉपिंग के बहाने शहजादी को होटल बुलाया और हत्या कर दी।

हत्या की साजिश उसने जलाल के साथ मिलकर रची। हत्या के बाद जलाल ही उसे अपने साथ ले गया था। वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिख रहा है। आरोपी ने बताया कि वह हत्याकांड में फैसले की बातचीत करने के लिए शहजादी की बहन मुस्कान के घर पिपलेड़ा जा रहा था। अजहरूद्दीन पूर्व में भी जेल जा चुका है। शहजादी उससे मिलने अक्सर जेल जाती थी। वह जमानत की पैरवी करती थी, लेकिन जब मसूरी पुलिस ने इसे मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल भेजा तो शहजादी उससे मिलने नहीं पहुंंची। शादी तय होने के बाद शहजादी उससे कन्नी काट रही थी।अजहरूद्दीन करीब 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। प्रेम-प्रसंग से पूर्व शहजादी ने अजहरूद्दीन के खिलाफ मसूरी थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। लेकिन दोनों में समझौता हो गया था।

अजहरूद्दीन ने बताया कि वह चार साल से जोया उर्फ शहजादी के साथ प्रेम-प्रसंग था। पांच बच्चों का पिता होने के बावजूद वह शहजादी से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने 25 लाख रुपए की जमीन बेचकर सारी रकम उड़ा दी थी। आरोपी ने बताया कि इसके लिए अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़ा, वह उसे छोड़ रही थी। इसलिए उसे होटल में बुलाया और तकिए से मुंह भींचकर उसकी हत्या कर दी। एसीपी ने बताया कि अजहरूद्दीन ने दिन में ही शहजादी की हत्या कर दी और फरार होने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करने लगा।उसे दोस्त जलाल को होटल पर बुलाया और उसके साथ फरार हो गया था।