पांच सेकेंड में 50 हजार लूटकर बदमाश फरार

लूट की वारदात ने खोली पुलिस सुरक्षा की पोल

पुलिस के किले को तोड़कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

गाजियाबाद। जिले में लगातार हो रही लूट, चोरी की वारदातों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। दिवाली का त्योहार नजदीक है और बाजारों में भीड़ अधिक होने लगी है। घटनास्थल के तीनों तरफ करीब 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है और पुलिस टीम अपने क्षेत्र में जहां वाहनों की चेकिंग में व्यस्त थी। वहीं ज्वेलर्स की दुकान पर दिन-दहाड़े आए पैदल तंमचाधारी बदमाश ने मात्र पांच सैंकेंड में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद दुकान के कर्मचारियों ने बदमाश को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पलभर में ही उनके सामने औझल हो गया। बता दे कि जिस दुकान में चोरी हुई उसके तीनों तरफ करीब 500 मीटर की दूरी पर चौकी है। लेकिन बैखोफ बदमाश की इस वारदात ने पुलिस के तमाम सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। घटना घंटाघर कोतवाली क्षेत्र की है, घटना के बाद से सर्राफा व्यापारियों में रोष है। लगता है बदमाशों में पुलिस का भय बिल्कुल नहीं है। तभी तो वह बिना संकोच किए अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
राजनगर सेक्टर-दो निवासी भरत गर्ग की अति व्यस्त बाजार चौपला मंदिर के निकट गोला मार्केट में राधा कृष्ण ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दुकान पर भरत गर्ग के अलावा दो कर्मचारी नीरज और अमन थे। दुकान में आए ग्राहक महिला और पुरुष ने कुछ ज्वेलरी खरीदी और उसकी एवज में दुकानदार को 50 हजार रुपए दिए। ज्वेलर्स रूपए लेकर तिजौरी में रख ही रहा था कि तभी नकाब पोश तंमचाधारी बदमाश दुकान में घुसा और 50 हजार रूपए लूटकर पैदल ही भाग गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। दनदहाड़े हुई लूट से जहां कारोबारियों में रोष फैल गया, वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्रा, थाना प्र्रभारी संदीप सिंह ने तहकीकात की। सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसकी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। इसके साथ ही दी जा रही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
पैदल भागा बदमाश
लूट का शिकार हुए पीडि़त ज्वेलर्स भरत सिंह ने बताया कि बदमाश लूटपाट करने के बाद पैदल ही फरार हो गया। उसके कंधे पर बैग था। बदमाश का दोनों कर्मचारी नीरज और अमन ने पीछा किया, लेकिन वह उनकी आंखों से ओझल होता हुआ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस बीच बदमाश का बैग गिर गया। बैग में कपड़े हैं। बैग पुलिस को सौंप दिया गया है।

तीन चौकियों के बीच की लूट
दिवाली का त्योहार को लेकर चौपाल बाजार में इन दिनों काफी भीड़ है और चौपला मंदिर के तीनों तरफ पुलिस की चौकी है। घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर घंटाघर चौकी, डासना गेट चौकी और नवयुग मार्किट की चौकी है। त्योहार को लेकर बाजारों के चारों ओर पुलिस की चेकिंग रहती है। लेकिन पुलिस चौकी के बीचो बीच लूट की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था सवालिया निशान लगा दिया है।

लूट की वारदात से पुलिस को चुनौती
चोपला बाजार अति व्यस्त बाजार है। बाजार में त्योहारों के चलते काफी भीड़ है। 

बावजूद इसके एक बदमाश द्वारा दुकान में घुसकर ज्वेलर्स के साथ की गई लूटपाट से साफ है कि बदमाशों में पुलिस का कितना खौफ है। बदमाश ने दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बदमाश जल्द नहीं पकड़ा जाता है तो पुलिस के खिलाफ आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
राज किशोर गुप्ता, संरक्षक गाजियाबाद सर्राफा एसोसिएशन