Twitter – अब्दुल समद कांड में गाजियाबाद पुलिस ने कसा शिकंजा

Twitter India की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है, तांत्रिक अब्दुल समद प्रकरण एक गहरी साजिश है। पुलिस ने कांग्रेस के 3 नेताओं को भी सप्ताहभर में हाजिर होने के निर्देश, मीडिया संगठन द वायर के मालिक भी लपेटे में

गाजियाबाद। वृद्ध तांत्रिक अब्दुल समद के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के प्रकरण में Twitter India की मुश्किलें निरंतर बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे की कोशिश होने पर पुलिस बेहद गंभीर है। Twitter India के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष माहेश्वरी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस कंपनी के पूर्व स्थानीय शिकायत अधिकारी Dharmendra Chatur को नोटिस भेजार है। इसके अलावा कांग्रेस नेत्री डॉ. शमा मोहम्मद, मीडिया संस्थान The Wire के मालिक सिद्धार्थ वरदराजन को भी नोटिस भेजा गया है। अभी तक डॉ. शमा मोहम्मद का नाम इस प्रकरण में सम्मिलित नहीं था। जबकि The Wire द्वारा नोटिस का जवाब नहीं देने पर कंपनी मालिक से जबाव मांगा गया है।Twitter Indiaयह भी पढ़ें : ट्विटर इंडिया एमडी की बाट जोहती रही लोनी पुलिस, मिली निराशा

बता दें कि लोनी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले वृद्ध तांत्रिक अब्दुल समद से मारपीट किए जाने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटनाक्रम की सच्चाई जाने बगैर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर दिया गया। जिससे सांप्रदायिक सदभाव को खतरा उत्पन्न हो गया था। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा के मुताबिक वायरल वीडियो प्रकरण में आरोपियों को सीआरपीसी की धारा-91 के तहत नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद मोहम्मद जुबैर, शबा नकवी और राना अय्यूब ने लोनी बॉडज़्र कोतवाली पहुंच कर बयान दर्ज करा दिए हैं। शेष आरोपी निधाज़्रित अवधि में बयान देने के लिए नहीं आए हैं। नतीजन पुलिस ने सभी आरोपियों को पुन: सीआरपीसी की धारा-41ए के तहत नोटिस जारी कर सप्ताहभर के भीतर तलब होने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अब्दुल समद मामले की जांच में आए 10 बड़े नाम, पुलिस जांच में बड़ी साजिश के मिल रहे हैं सकेंत

डॉ. ईरज राजा ने बताया कि अब तक Twitter India के नाम से नोटिस भेजा जा रहा था। Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी ने बताया कि इस घटनाक्रम के समय कंपनी ने भारत में स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की थी। अलबत्ता किसी भी प्रकार की कानूनी कारज़्वाई के लिए वही जबावदेह होंगे। इसके चलते पुलिस ने अब तत्कालीन शिकायत अधिकारी Dharmendra Chatur को नोटिस भेजा है। मीडिया संस्थान The Wire ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। ऐसे में The Wire के मालिक सिद्धाथज़् वरदराजन को नोटिस जारी कर तलब किया गया है। उधर, पुलिस ने कांग्रेस नेता मक्सूर उस्मानी, डॉ. शमा मोहम्मद और सलमान निजामी को नोटिस भेजा था। इन तीनों नेताओं ने अब तक नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया है। ऐसे में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-41ए के तहत पुन: नोटिस जारी कर उन्हें सप्ताह भर में लोनी बॉर्डर कोतवाली में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। यदि अब भी वह नहीं आते तो पुलिस उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी कराएगी।

यह भी पढ़ें : हाइप्रोफाइल मामले में सपा नेता गिरफ्तार, पूछताछ जारी