यू-टर्न : पूर्व मंत्री जयराम रमेश का माफीनामा

एनएसए अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को आपराधिक अवमानना के केस से बचने के लिए बैकफुट पर आना पड़ा है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांग ली है। उधर, द कारवां पत्रिका के खिलाफ यह केस जारी रहेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि मैंने विवेक डोभाल के खिलाफ बयान दिया। चुनाव के वक्त मैंने गुस्से में आकर कई आरोप लगाए थे। मुझे ऐसा करने से पहले इसका सत्यापन कर लेना चाहिए था। कांग्रेस नेता जयराम के माफीनामे के बाद एनएसए अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। विवेक ने कहा है कि जयराम रमेश ने माफी मांगी है। हमने इसे स्वीकार कर लिया है। कारवां पत्रिका के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला जारी रहेगा। बता दें कि द कारवां नामक वेब मैग्जीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते थे। मैग्जीन ने कहा था कि एनएसए के बेटे विवेक, एक केमैन आइलैंड में हेज फंड चलाते हैं, जो 2016 में नोटबंदी की घोषणा के कुछ दिन बाद पंजीकृत किया गया था। इसके बाद विवेक डोभाल ने मानहानिपूर्ण लेख प्रकाशित करने पर फौजदारी मानहानि शिकायत दायर की थी। शिकायत में उन्होंने इस प्रकरण में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ भी अभियोजन का अनुरोध किया था। द कारवां मैग्जीन का लेख प्रकाशित होने के बाद इस पर काफी बवाल भी मचा था। विवेक ने कहा था कि यह उनकी और उनके परिवार की छवि को खराब करने के लिए रचा गया षडयंत्र था। बता दें कि एनएसए अजित डोभाल की छवि ईमानदार और सख्त अफसर के रूप में है। देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार में डोभाल की राय को काफी महत्ता दी जाती है।