केन्द्रीय राज्य मंत्री ने किया जीर्णोद्धार विकास भवन का लोकार्पण

-सीडीओ की ऊर्जावान सोच और अथक परिश्रम से बन पाया भव्य और आधुनिक विकास भवन: वीके सिंह
-स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान स्थल में ही सकारात्मक सोच होती है विकसित: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने सोमवार को विकास भवन के जीर्णोद्धार का फीता काटकर लोकार्पण व उद्घाटन किया। तदोपरांत विकास भवन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने कहा कि सन 1992-93 में विकास भवन का निर्माण हुआ था। उसके उपरान्त पिछले वर्ष तक इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया था, विकास भवन में कबूतरों का बसेरा हो रखा था। समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में ही विकास भवन का विकास हो पाया है। इससे पूर्व तो स्थिति यह थी कि दिन में भी टार्च का सहारा लेते हुए इधर-उधर जाना और काम करना पड़ता था।

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले एवं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर होने के बावजूद यहां के विकास भवन पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की प्रेरणा, उत्साहवर्धन और पूर्ण सहयोग से ही आज यह जर्जर विकास भवन का जीर्णोद्धार उपरान्त भव्य, आकर्षक, स्वच्छ और सभी संसाधनों से परिपूर्ण हो पाया है। श्री मलिक ने केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उन्होंने विकास भवन में अन्य विकास कार्यों के लिए द्वारा सांसद निधि से 25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसकी जल्द ही निविदा छोड़ी जायेगी। उन्होने अंत में कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और ऊर्जावान जगह में ही सकारात्मक सोच विकसित होती है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 2020 में कोरोना काल में जब यहां कोरोना सेन्टर था तब यहां आना हुआ। उस समय यह विकास भवन खण्डहर और कबूतरों का दरबा लगता था। परन्तु मुख्य विकास अधिकारी की मेहनत से आज यह भव्य और आकर्षक विकास भवन बन गया है। यह उनकी ऊर्जावान और सकारात्मक सोच और अथक परिश्रम का परिणाम है। आप सभी अधिकारी इस विकास भवन और जनपद को और अच्छा और विकासशील बनाएंगे यही मेरी हार्दिक इच्छा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।