अपने दैनिक जीवन में भी करें मिट्टी से बने उत्पादों का उपयोग: ओमप्रकाश गोला प्रजापति

-खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने किया मेकिंग मशीन का वितरण

गाजियाबाद। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का बुधवार को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक की मौजूदगी में समापन किया। खादी प्रदर्शनी में कुल 6 राज्यों के 32 जनपदों के उद्यमियों द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के कुल 90 स्टॉल लगाए गये। जिसमें विभिन्न उद्यमी, कारीगर, बुनकर, हैण्डीक्राफ्ट कारीगरों एवं स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रदर्शनी में खादी तथा ग्रामोद्योगी उत्पादों की लगभग 150.38 लाख रूपये की बिक्री की गई। अध्यक्ष उप्र अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति द्वारा 5 लाभार्थियों के समूह को मेकिंग मशीन का वितरण किया गया। खादी प्रदर्शनी के माध्यम से सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों के उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार-प्रसार कराकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने जनपद में आयोजित खादी प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों के आयोजन से सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों को अपने उत्पादों की पहचान बनाने के लिए उचित प्लेटफॉर्म मिलता है।

सभी लोग अधिकाधिक मिट्टी से बने उत्पादों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में भी करें, जिससे उनके मन में अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम का भाव जाग्रत हो। विभाग द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। आधुनिकता की चकाचौंध में गुम होती जा रही माटी कला को सरकार संजीवनी देने के का काम कर रही है। माटी कला उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से इसको और बढ़ाया जा सकता है। खादी उत्सव के अन्त में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।