डीएम ने ली गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति कार्यों की समीक्षा

-पर्यावरण की वार्षिक कार्य योजना कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने गंगा समिति के संबंधित विभागों से वार्षिक कार्य योजना तैयार कर प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यावरण की वार्षिक कार्य योजना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से संबंधित प्राप्त शिकायतों का विभिन्न कार्यदायी विभागों, संस्थाओं द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण एवं एक नियमित समय अवधि मे निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक मे उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिले के नामित सदस्य ने बताया कि जनपद वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) योजना स्टेज सेंकेड में प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। नगर निगम के नामित सदस्य द्वारा सड़कों की सफाई तथा उनके किनारे स्थित वृक्षो पर पानी का छिड़काव व यंत्रीकृत सफाई किये जाने की समीक्षा की गयी। बैठक मे सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नगर निगम, नगर पालिका परिषदों को संघन अभियान चलाने का निर्देश दिए।

डीएम ने प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण घटक वृक्षारोपण के लिए वर्ष 2023-24 में जनपद में होने वाले वृक्षारोपण की लक्ष्य पूर्ति के लिए विभिन्न सुझाव दिये गये। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, द्वारा जिले में तेंदुए के निकलने के संदर्भ मे जन जागरूकता के लिए सुझाव दिया गया। समस्त ग्राम सभाओं में पिपुल्स बायोडिवरसिटी रजिस्ट्रड संदर्भ में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।