पीएम स्वनिधि योजना में बैंकों की खराब प्रगति पर नगर आयुक्त हुए नाराज

-डूडा विभाग के अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ की बैठक
-पीएम स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समयावधि में करें निस्तारित: डॉ नितिन गौड़

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें निजी क्षेत्र के बैंकों की खराब स्थिति को लेकर नगर आयुक्त ने भारी नाराजगी बैंक के प्रतिनिधियों पर जाहिर की। डूडा विभाग के अधिकारियों एवं सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को योजना के तहत अधिकतम ऋण स्वीकृत करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैंकों में पड़े आवेदन को निष्पादित करें। अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें बैंकों से संपर्क स्थापित कर आवेदन का जल्द निस्तारित करें। पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथी दुकानदारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए इनके आवेदनों को विभिन्न बैंकों में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मकसद कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से पूंजी गंवा चुके फुटपाथी दुकानदारों को फिर से रोजगार के लिए पूंजी उपलब्ध कराना है।

बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष ऋण स्वीकृति की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नगर आयुक्त नाराजगी व्यक्त की। बैठक में नगर आयुक्त ने जो बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे उनके लिए एसएलबीसी को सूचित करने के निर्देश दिए। लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों से अब तक लंबित मामलों का बैंक वार जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगरपालिका क्षेत्र के लंबित मामलों का संबंधित बैकों से संपर्क बनाकर प्राथमिकता पर निस्तारण करा लें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती,खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं बैंक के प्रबंधक उपस्थित रहे।