बाबा केदारनाथ के दर्शन कर अपार शांति का हो रहा अनुभव: जगदीप धनखड़
रद्रप्रयाग। उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया और केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की।
उपराष्ट्रपति ने करीब 30 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद की गई थी। यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से साकेत तिराहे से मंदिर परिसर तक पुलिस तैनात रहा।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम उत्तराखण्ड डॉ नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, सीओ गुप्तकाशी विमल रावत, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंत्री अंकित सेमवाल, प्रदीप शर्मा, प्रदीप तिनसोला, देवेश बाजपेई मौजूद रहे।