बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम में ग्रामीण कर सकेंगे व्यायाम: वीके सिंह

-रईसपुर गांव के खेल मैदान में बनाए गए ओपन जिम का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया फीता काटकर उद्घाटन

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड-53 रईसपुर गांव में खेल के मैदान के साथ अब ओपन जिम की भी ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओंं को सुविधा मिल सकेगी। रविवार को नववर्ष-2023 के पहले दिन नई उम्मीद एवं नई आशा के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने रईसपुर गांव के खेल मैदान में बनाए गए ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
यह ओपन जिम सांसद निधि से बनाया गया हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने ओपन जिम का उद्घाटन करने के बाद मशीनों से व्यायाम भी किया। उन्होंने संबोधित करते हुए खेलों इंडिया के तहत गांवों में खेल मैदान के साथ ओपन जिम की सुविधा दी जा रही है। यह सब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है।

उन्होंने कहा कि ओपन जिम के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों एवं गांववासियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इससे शारीरिक रूप से अपने आप को फिट रख सकते है। पार्षद मनोज चौधरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांसद निधि से 16.91 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम खोला गया।ओपन जिम के शुरू होने से गांव के युवाओं के साथ हर वर्ग के लोगों में खुशी हैं।

इस मौके पर पार्षद मनोज चौधरी,भारत सरकार की ओर से बनाई गई एमएसपी कमेटी के सदस्य डॉ. कृष्णबीर चौधरी, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, भाजपा के वरिष नेता चौधरी बृजपाल तेवतिया, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, कविनगर एसीपी रितेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार जैन, अमरदत्त शर्मा, लोकेंद्र प्रधान, सुभाष शर्मा, बृजभान शर्मा,संजय सिंह खुटैल, डबल सिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे।