सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता: गल्र्स फाइनल में डॉ केएन मोदी ग्लोबल की टीम ने लहराया परचम

-बॉयज टीम में एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

मोदीनगर। डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के जागृति मैदान में पिछले पांच दिनों से चल रही सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को खेले गए फाइनल मैचों में गर्ल्स टीम में डॉ केएन मोदी ग्लोबल एवं बॉयज टीम में एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल बॉयज टीम में केएन मोदी ग्लोबल स्कूल मोदीनगर, उत्तर प्रदेश और प्रिंस एकेडमी, राजस्थान के बीच टक्कर हुई। जिसमें डॉ. के.एन .मोदी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने प्रिंस एकेडमी राजस्थान को 30-29 से पछाड़कर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा एवं एसएसआर विद्या मंदिर मुंबई के बीच हुआ। जिसमें मुंबई की टीम को एस.डी .सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा की टीम ने 24-13 से पछाड़कर फाइनल में प्रवेश किया था। गल्र्स टीम का सेमीफाइनल मैच भी काफी दिलचस्प रहा। गर्ल्स सेमीफाइनल मैच के. एन.मोदी ग्लोबल स्कूल एवं हीरा लाल पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच हुआ। जिसमें डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की टीम ने 8-7 से दिल्ली की टीम पछाङकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर आचार्य कुलम हरिद्वार और एसबीएस स्कूल राजस्थान के बीच सेमीफाइनल हुआ जिसमें आचार्य कुलम हरिद्वार ने 8-7 से बढ़त हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। खेले गए फाइनल मैचों को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ मैदान में पहुंच गई। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए मोदी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डीके मोदी के अलावा एफएसओ अमित चौधरी, दीपांकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फाइनल में डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की गर्ल्स टीम ने आचार्य कुलम हरिद्वार की टीम को 9-5 से हराकर विजय हासिल की। दूसरी ओर बॉयज टीम के फाइनल मैच डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल और एच डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा की टीम के बीच हुआ। जिसमें हरियाणा टीम ने डॉ केएन मोदी ग्लोबल टीम को 23-17 से हराकर जीत हासिल की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सेक्रेटरी महेंद्र सिंह त्यागी एवं इंडियन हैंडबॉल टीम के फॉर्मर कैप्टन अक्षय चौधरी उपस्थित थे। अंत मे विजेता टीमों को मुख्यातिथि द्वारा मेडल और ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर ग्लोबल स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें पिकॉक डांस एवं अधरम -मधुरम डांस ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंतिम दिन के आयोजन में मंच संचालन सृष्टि चौधरी, सृष्टि शर्मा, स्वेता डागर, प्रीति, क्षितिज, यश, दिग्विजय, शैली और कृतिका ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन को सम्पन्न कराने में पायल सचदेवा, चंचल मित्तल, करुणा शर्मा आदि का सहयोग रहा।