भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के करीबी जिलाध्यक्ष सियाराम साह जाएंगे जेल, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पर बढ़ा गिरफ्तारी का दवाब, पार्टी भी करेगी कार्रवाई Viral Video

Viral Video – मिथालंचल में इन दिनों राजनैतिक पारा गर्म है। भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के करीबी झंझारपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सियाराम साह के कृत्य से पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। सियाराम साह के वायरल वीडियो ने विपक्षी पार्टियों को भाजपा के साथ-साथ सुशासन बाबू नीतिश कुमार को भी घेरने का मौका दे दिया है। Viral Video में भाजपा के जिलाध्यक्ष अग्रेजी गाना सुनते हुए जाम छलका रहे हैं। जिलाध्यक्ष दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए देखे जा रहे हैं। विपक्ष के लिए सत्ता पक्ष पर प्रहार का मौका है और वह किसी भी तरीके से इस मौके को किसी तरह से छोड़ना नहीं चाह रहा है। सियाराम के साथ-साथ भाजपा विधायक नीतिश मिश्रा भी आरोपों के घेरे में आ रहे हैं। राजनैतिक हलके में यह चर्चाएं काफी तेज हो गई है कि नीतीश मिश्रा हर हाल में सियाराम साह को बचाना चाहते हैं। इसलिए बैक डोर से पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है। ऐसे में पुलिस पर भी सियाराम साह को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दवाब बढ़ रहा है। बहरहाल आगे इस मामले में जो भी कार्रवाई हो लेकिन वर्तमान में इससे विधायक नीतीश मिश्रा और भाजपा की छवि को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।

उदय भूमि संवाददाता
मधुबनी। बिहार में शराबबंदी है और सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताती है। लेकिन सत्ताधारी दलों से जुड़े लोग इस कानून को धत्ता बताकर खुलेआम शराब पार्टी कर रहे हैं। झंझारपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष सियाराम साह का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद से लोग सरकार के साथ-साथ पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि आम जनता की मुंह में नाक लगाकर शराब सुंघने वाली बिहार पुलिस सत्ता संरक्षित भाजपा के जिला अध्यक्ष सियाराम साह को गिरफ्तार करने से क्यों डर रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद सियारम साह और उनके दो मित्रों के खिलाफ FIR दर्ज की है लेकिन गिरफ्तारी नहीं की है। ऐसे में अब पुलिस पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दवाब बन रहा है। पूरे मामले में भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा पर भी ऊंगली उठ रही है। आरोप लग रहा है कि सियाराम साह विधायक का खासम-खास है और विधायक पूरे जी-जान से अपने चहेते को बचाने के लिए मामले को रफा-दफा करवाने में जुटे हैं।BJP-SIYARAM-SAH
विपक्षी दल इस मामले में सत्ताधारी दल की भी खूब लानत मलानत कर रहे हैं। बिहार सरकार, सत्ताधारी दल जदयू व भाजपा को निशाने पर लेकर चटकारे लेते हुए सोशल मीडिया पर मीम और मैसेज शेयर कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कई विपक्षी नेता इस मामले को सरकार को घेरने के लिए आगे भी बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Mamata Banerjee – विपक्ष का चेहरा बनने की कोशिश

स्थानीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा भी इस मामले में सरकार से स्पष्टीकरण और जवाब मांगा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ज्योति झा ने तो यहां तक कहा कि यह सरकार और सरकार के लोगों के दोहरे चरित्र को उजागर हो गया है जो स्वयं के लिए और आम जनता के लिए अलग कानून रखते हैं। बिहार में शराबबंदी की पोल खुल गई। इस मामले ने बिहार सरकार के चरित्र को उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अगर चरित्र और नैतिकता है तो जिलाध्यक्ष को तत्काल हटाएं और उसे बचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। कांग्रेस के जिला महासचिव आनंद झा ने भी कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष का यह कृत्य घोर निंदनीय है। आरजेडी का कहना है कि वायरल वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि सत्ताधारी दल के लोग ही शराबबंदी कानून का किस कदर मखौल उड़ा रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई में देरी पुलिस की नीयत पर भी शक पैदा करती है।

यह भी पढ़े – बिहार : युवती का अपहरण, भाई को गोली मारी

क्या है मामला
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले झंझारपुर के जिलाध्यक्ष सियाराम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Viral Video में भाजपा जिलाध्यक्ष एक कार्यालय में बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं। जिस जगह पर वह शराब पार्टी कर रहे हैं उसे पार्टी कार्यालय बताया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कार्यालय में अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहे हैं। उनके सामने टेबल पर शराब की बोतल और गिलास रखे हुए हैं। सिगरेट का कश भर रहे सियाराम शाह ने टी-शर्ट पहन रखी है और बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाने बज रहे हैं। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष का यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। मामले की जांच के बाद पुलिस ने झंझारपुर थाने में भाजपा के जिलाध्यक्ष सियाराम शाह और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है।

यह भी पढ़े – Assam-Mizoram dispute – ठोस पहल की जरूरत

दिल्ली, मुंबई और कोलकता में भी वायरल हो रहा वीडिया
भाजपा नेता के शराब पार्टी का वीडियो ना सिर्फ बिहार में बल्कि देश के अन्य प्रांतों में भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल काफी संख्या में बिहार के लोग दिल्ली, यूपी, मुंबई, कोलकता सहित देश के अन्य प्रांतों एवं शहरों में रहते हैं। ऐसे में लोग शराब पार्टी के Viral Video बड़े चाव से देख रहे हैं और बिहार सरकार की खिल्ली उड़ाई जा रही है।

nitishmishra-siyaramsahभाजपा विधायक भी हैं आरोपों के घेरे में
शराब पार्टी के आरोपी जिलाध्यक्ष सियाराम साह की पैरवी कर और बैक डोर से मामले को रफा दफा कराने में जुटे भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा भी आरोपों के घेरे में आ गये हैं। दरअसल सियाराम साह को विधायक का खासम खास माना जाता है और नीतिश मिश्रा उसे बचाने में लगे हुए हैं। उधर, इस मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं, पार्टी ने भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संभव है कि जल्द ही पार्टी द्वारा इस मामले में जिलाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। क्या विधायक नीतिश मिश्रा की पैरवी को पार्टी तव्वजो नहीं दे रही है। इस मामले में सूत्र बताते हैं कि पार्टी की छवि खराब हुई है। ऐसे में उसने कार्रवाई का मन बनाया है। इस मामले में आरोपी की पैरवी करने से विधायक नीतीश मिश्रा की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। लिहाज यदि कार्रवाई नहीं होती है तो विपक्ष आगे नीतीश मिश्रा को भी घेरेगा और यदि कार्रवाई होती है तो इसे नीतीश मिश्रा की पार्टी पर कमजोर पकड़ मानी जाएगी।

यह भी पढ़े – Afghanistan crisis – पाकिस्तान-तालिबान की जुगलबंदी