बुजुर्गों से लेकर युवाओं ने डाले वोट, जिले में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान

-12500 सुरक्षाकर्मियों की रहीं सुरक्षा, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
-नगर निगम-लोनी का ईवीएम, बाकी निकायों में डाले गए बैलेट पेपर से डाले वोट  

गाजियाबाद। आखिर नगर निकाय के दूसरे व अंतिम चरण में गुरूवार को जिले में सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम को 6 बजे छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान को लेकर जहां बुजुर्गों से लेकर युवाओं व नए मतदाताओं ने उत्साह के शिद्दत से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, इस बार गुरूवार को हुए जिले में मतदान कुल 45.52 प्रतिशत ही हो पाया। यानि कि आधे से भी कम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। गुरूवार को हुए मतदान के लिए जिले की सभी 9 निकायों के लिए 25,83546 मतदाताओं को मताधिकार के लिए पहले ही सूची तैयार की गई थी। मगर आधे से भी कम मतदाता ही अपना वोट डाल पाए। सबसे ज्यादा वोट नगर पंचायत पतला में डाले गए। यहां का मतदान 73.10 प्रतिशत रहा। चौकाने वाली बात यह है कि हजारों की संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में कटे होने से वोट डालने से वंचित रह गए। जबकि बड़ी संख्या में वोटरों को पर्ची नहीं मिल पाई। खास बात यह है कि जिले की 9 निकायों के लिए 1836 दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें नगर निगम महापौर पद के लिए 12 महिला प्रत्याशी,पार्षद पद के लिए 667 प्रत्याशी एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए 95 प्रत्याशी व सभासदों को मिलाकर 1836 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे थे। मतदान कुल 45.52 प्रतिशत होने से प्रत्याशियों के लिए चिंता की लकीरें बढ़ा दी है।

मतदान को लेकर प्रशासन-पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। 12500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों से लेकर बूथों एवं बाहरी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। इन सुरक्षा कर्मियों में सीआरपीएफ, सीएसएफ,पीएसी जवानों के अलावा दूसरे जिलों से आए पुलिस फोर्स तैनात की गई थीं। मतदान के लिए लाइनों में लगकर मतदाताओं ने अपनी बार आने पर वोट डाला। मतदान के लिए जिले में बनाए गए 606 पोलिंग सेंटर व 2371 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने अपने-अपने वोट डाले। गुरूवार को संपन्न हुए मतदान के लिए 11,302 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में नगर निगम महापौर व पार्षदों के अलावा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासद के कुल 1836 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ। शाम को 6 बजे मतदान संपन्न होने के बाद इन 1836 दिग्गज प्रत्याशियों का ईवीएम व बैलेट पेपर की पेटियों में भाग्य कैद हो गया। इनके भाग्य का फैसला आगामी 13 मई को मतगणना पूरी होने के बाद होगा। नगर निगम क्षेत्र में जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से वोट डाले जाएंगे। वहीं,पहली बार नगर पालिका परिषद लोनी में भी ईवीएम से वोट डाले गए।

मतदान का प्रतिशत निकायों में इस प्रकार से रहा
नगर निगम-कुल मतदाता-15,42126, वोट पड़े-6,38903, मतदान प्रतिशत-41.43, नगर पालिका परिषद लोनी मतदाता-522023, वोट पड़े-246186, मतदान प्रतिशत-47.16। नगर पालिका परिषद मुरादनगर-मतदाता-99823, वोट पड़े-70292, मतदान प्रतिशत-66.35। नगर पालिका परिषद मोदीनगर-मतदाता-182669, वोट पड़े-100468,मतदान प्रतिशत-55। नगर पालिका खोड़ा-मकनपुर-मतदाता-172273,वोट पड़े-75800,मतदान प्रतिशत-44। नगर पंचायत फरीदनगर मतदाता- 12002,वोट पड़े-8663,मतदान प्रतिशत-72.19।

नगर पंचायत पतला-मतदाता-8361,वोट पड़े-6112,मतदान प्रतिशत-73.10। नगर पंचायत निवाड़ी मतदाता-8943, वोट पड़े-6472,मतदान प्रतिशत-72.34। नगर पंचायत डासना मतदाता-35326,वोट पड़े-23093, मतदान प्रतिशत-66.80 हुआ। कुल मिलाकर जिले की 9 निकायों में 25,83546 मतदाताओं में 11,75989 मतदाता ही वोट डाल पाए। जिले की 9 निकायों का कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि हालांकि यह मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। उम्मीद है कि 45 से 50 प्रतिशत मतदान के बीच हो पाएगा।

9 निकायों में 25,83546 पुरूष-महिला मतदाता
नगर निकाय चुनाव में जिले के 9 निकायों में 25,83546 मतदाता बढऩे के बाद थे। लेकिन गुरूवार को हुए मतदान में आधे से भी मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिले में कुल मिलाकर 48 प्रतिशत ही मतदान हुआ। मतदाताओं की कुल संख्या की बात करें तो नगर निगम कुल मतदाता-15,39822 है। इनमें पुरूष मतदाता-8,37425 व महिला मतदाता-702397 हैं। नगर पालिका परिषद मोदीनगर में कुल मतदाता-1,82670 है,पुरूष-95353, महिला-87317 मतदाता। नगर पालिका परिषद मुरादनगर-99,814 मतदाता,पुरूष-62875, महिला -46939 मतदाता। लोनी नगर पालिका परिषद-5,21026 मतदाता,पुरूष-2,85553,महिला-2,35473 मतदाता। खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद-172256 मतदाता, पुरूष-96189,महिला-76067 मतदाता।

नगर पंचायत निवाड़ी- 8943 मतदाता, पुरूष-4623,महिला-4320 मतदाता। पतला नगर पंचायत-8361 मतदाता, पुरूष-4413,महिला-3948 मतदाता। नगर पंचायत फरीदनगर-12001 मतदाता, पुरूष-6149, महिला-5852 मतदाता। नगर पंचायत डासना-35332 मतदाता, पुरूष-18476, महिला-16856 मतदाता हैं। कुल मिलाकर जिले की 9 निकायों में 25,83546 मतदाता हैं। मतदान में आधे से भी कम मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मंडलायुक्त व डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची।नगर निकाय के लिए हुए मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी,सीडीओ आदि अधिकारियों के साथ मोदीनगर क्षेत्र के मतदान केेंद्रों का जायजा लेने के लिए पहुंची। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर निरीक्षण करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं, मतदाताओं से निष्पक्ष तरीके से निडर होकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने मत का प्रयोग करते हुए सभी जनपद वासियों से अपील की है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले नए मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की। उन्होंने करहेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय, पसौंडा, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी आदि क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मुरादनगर के हंस इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर पल-पल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने गाजियाबाद शहर के अलावा लोनी, साहिबाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर, निवाड़ी, पसोंडा, पतला आदि क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने पर हुक्मरानों ने राहत की सांस ली।

लोनी नगर पालिका के लिए प्रेक्षक महेंद्र प्रसाद किए नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद लोनी के लिए मेरठ मंडल के अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद को वहां का प्रेक्षक नियुक्त किया है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रेक्षक आवास एवं विकास परिषद के गेस्ट हाउस वसुंधरा में प्रवास कर रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए बताया कि 13 मई को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद लोनी के प्रेक्षक अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ महेंद्र प्रसाद की नियुक्ति की गई है।प्रेक्षक महेंद्र प्रसाद का मोबाइल नंबर-9582931930 है। इस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता हैं।