12 साल से कर रहे थे ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी, 500 से अधिक वारदातों को दिल्ली-एनसीआर में दें चुके अंजाम

-पांच लग्जरी कार समेत 4 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी की वारदातों में महारत हासिल करने वाले 4 शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 5 लग्जरी 2 विटारा ब्रेजा, 1 बलैनोगाडी, 1 होण्डा जाज गाडी, 1 सैन्ट्रो गाडी एवं वाहन चोरी में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। पकड़े गए वाहन चोर वाहन चोरी की वारदातों में पांच बार से अधिक शतक लगा चुके है। ऑर्डर मिलते ही अगले दिन गाड़ी चोरी करने में महारथ हासिल है। पूर्व में कई बार वाहन चोरी की वारदातों में जेल भी जा चुके है। मगर जेल से छूटने के बाद फिर से वहीं वाहन चोरी का धंधा कर रहे थे। इसके अलावा एटीएम मशीन काट कर करीब 19.5 लाख रूपये चोरी किए थे।

शुक्रवार को लोहिया नगर स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी क्राइम अजीत कुमार रजक ने बताया गुरुवार रात को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डासना मसूरी क्षेत्र से ताज मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ चवन्नी पुत्र शाहिद निवासी संगम विहार दिल्ली, गुड्डू पुत्र नन्हे निवासी तीसरा पुस्ता करतार नगर दिल्ली, मतीन पुत्र तस्लीम निवासी रामपुर दौराहा जनपद मुरादाबाद और काशिफ पुत्र सगीर निवासी शाहिद निवासी एनके कॉलोनी शेखपुर खिचरा धौलाना जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। ताज मोहम्मद उर्फ ताजू 5 वीं फेल है, जो कि पूर्व में ऑटो चलाता था। वर्ष 2012 में रौनक अली उर्फ बब्बू के सम्पर्क में आया और उसके साथ गाडियों की चोरी करने लगा। वाहन चोरी में रौनक अली उर्फ बब्बू, रिंकू उर्फ नूर मोहम्मद व हाकिम मुल्ला आदि के साथ कई बार जेल जा चुका है। जो कि 500 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकें है। साथी रिंकू व हाकिम मुल्ला वाहन चोरी में जेल चले गये है। उनके जेल जाने के बाद उनके जेल जाने के बाद ताज मौहम्मद उर्फ ताजू ने अपना अलग गैंग बना लिया। जिसमें गुड्डू, मतीन, काशिफ, अरकान के साथ मिलकर गाडी चोरी करने का काम करने लगा। गाड़ियों को चोरी करके सम्भल के आमिर व बडोदरा गुजरात के आसिफ को सप्लाई करते थे। आमिर को अब तक करीब 200 चोरी की गाड़ियां सप्लाई कर चुके है। लग्जरी गाड़ियों की चोरी के लिए टैब मे सॉफ्टवेयर लोड करवा कर तथा रिमोट वाली चाबियां व अन्य चोरी के उपकरण आमिर व उसकी पत्नी फरीन इन्हें देते थे, जो चोरी के उपकरण उपलब्ध कराने के अलग से पैसे लेते है। आमिर ज्यादातर दुबई में रहकर काम करता है।

गुड्डू अनपढ़ है, पूर्व में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। जिसका सम्पर्क ताज मोहम्मद से हुआ और ज्यादा पैसों के लालच में गाडियां चोरी कर गाडियों की सम्भल व गुजरात मे सप्लाई करने लगे। मतीन भी अनपढ़ है और मुरादाबाद में पीतल के बर्तन बनाता था। जिसका सौतेला भाई अरकान व पिता फुरकान वाहन चोरी का काम करते थे। उनके साथ मिलकर वाहन चोरी कर गुजरात व महाराष्ट्र मे चोरी के वाहनों की सप्लाई करने लगा। बाद में रिंकू के सम्पर्क मे आकर दिल्ली एनसीआर मे चोरी करने लगा। काशिफ 9वीं तक पढा हुआ है और ताजमौहम्मद उर्फ ताजू इसके चाचा थे। काशिफ को उसके पिता ने छोड़ दिया था तो माता ने ताजू से शादी कर ली और ताजू के साथ मिलकर गाडियां चोरी व अन्य अपराध करने लगा। उन्होंने बताया गिरोह का सरगना ताजमौहम्मद उर्फ ताजू है। गुड्डू, मतीन, काशिफ, अरकान, आमिर, आसिफ व इस्लामका एक संगठित गिरोह है। जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी गाड़ियों की मांग के अनुसार चोरी कर एक-दूसरे के माध्यम से आगे बेचने का काम करते है। गाडी की डिमांड आमिर, आसिफ व इस्लाम लेकर आते थे और फिर ताजमौहम्मद उर्फ ताजू गुड्डू, मतीन, काशिफ, अरकान डिमांड वाली गाडी को चोरी करने के लिए रात में रेकी कर चिन्हित कर लेते थे।

मौका देखकर चिन्हित गाड़ी के पीछे डिग्गी का लॉक तोड़कर या दरवाजे का शीशा तोड़कर गाडी खोलकर अंदर घुस जाते और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (टैब) के माध्यम से नकली चाबी बना लेते फिर चुम्बक के माध्यम से स्टेरिंग लॉक खोलते। जिसके बाद गाड़ी चोरी करके कुछ दूर जाने के बाद उसकी नम्बर प्लेट चेंज कर देते थे। जीपीएस चैक करके उसको निकालकर फेक देते जिससे गाड़ी को कोई ट्रेस न कर सकें। कुछ समय बाद गाडी की डिमांड करने वाले साथी को बेच देते और वो आगे पार्टी को बेच देता था। आमिर चोरी करने उपकरणो को उपलब्ध कराने का पैसा अलग से लेता और यदि वह बाहर रहता तो उसकी पत्नी यह काम करती थी। पकड़े गए आरोपी पिछले करीब 12 वर्षों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। गाड़ी चुराते समय अपनी पहचान छिपाने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदल-बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तयशुदा स्थान पर पहुंच जाते थे और इस दौरान मोबाइल को फ्लाइड मोड पर डाल देते थे। जिससे कोई भी उन्हें ट्रेस न कर सकें। आपस में व्हाट्स-एप पर ही मैसेज व कॉल करते थे। ताज मोहम्मद उर्फ ताजू व उसका पुत्र काशिफ, ताजू की पत्नी व गुड्डू उपरोक्त आदि ने जुलाई 2023 में थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली से एटीएम काट कर करीब 19.5 लाख रूपये चोरी कर लिए थे। जिसमे गुड्डू व ताजू की पत्नी पूर्व मे जेल जा चुके है और ताज मोहम्मद उर्फ ताजू व काशिफ उपरोक्त एटीएम काटकर चोरी करने के मुकदमे में फरार चल रहा था।