96 गांवों में यमुना प्राधिकरण बनाएगा लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की बड़ी पहल

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने ग्रामीण लाइब्रेरी योजना के तहत प्राधिकरण क्षेत्र के 96 गांवों में लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया है। योजना की शुरूआत करते हुए सीईओ ने बुधवार को दो गांवों में लाइब्रेरी की नींव की ईट रखी। तीन और गांवों में गांवों में लाइब्रेरी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीईओ ने जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह को प्राथमिकता के आधार पर लाइब्रेरी का काम पूरा कराने का निर्देश दिया है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों का बेहतर विकास और ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और किसानों के बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने ग्रामीण लाइब्रेरी योजना के तहत प्राधिकरण क्षेत्र के 96 गांवों में लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया है। योजना की शुरूआत करते हुए सीईओ ने बुधवार को दो गांवों में लाइब्रेरी की नींव की ईट रखी। तीन और गांवों में गांवों में लाइब्रेरी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चरणबद्ध तरीके से सभी गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। गांव में लाइब्रेरी बनने से ग्रामीण बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और बड़े-बुजुर्गों के लिए बैठकर पढ़ने के लिए एक स्थान उपलब्ध होगा। सीईओ ने जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह को प्राथमिकता के आधार पर लाइब्रेरी का काम पूरा कराने का निर्देश दिया है।


गांवों के विकास और ग्रामीणों की भलाई को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के समक्ष जब भी कोई प्रस्ताव आता है तो सीईओ उस पर गंभीरता से विचार करते हैं। पिछले महीने ग्राम पाठशाला मुहिम से जुड़े कुछ लोग सीईओ से मिले थे और गांवों में लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर बात रखी थी। उन्होंने सीईओ से अनुरोध किया था कि गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाए ताकि युवाओं को पढ़ाई का मौका मिल सके। सीईओ ने इस प्रस्ताव को ­ाट मान लिया। डॉ. अरुणवीर सिंह की शिक्षा क्षेत्र में गहरी दिलचस्पी है और वह नियमित रूप से विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन करते हैं। गांवों में लाइब्रेरी अभियान की शुरूआत करते हुए प्राधिकरण ने पांच गांवों डूंगरपुर रीलखा, जगनपुर अफजलपुर, सलारपुर, मूंजखेड़ा और अच्छेजा बुजुर्ग में लाइब्रेरी बनाने के लिए टेंडर निकाल प्रक्रिया पूरी कर दी है। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बुधवार को डूंगरपुर रीलखा और जगनपुर अफजलपुर में पुस्तकालय का शिलान्यास कर दिया। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से पहले डूंगरपुर रीलखा गांव में पुस्तकालय का शिलान्यास किया। इसके बाद जगनपुर अफजलपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुस्तकालय की नींव रखी। इस मौके पर प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, स्टॉफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण और प्राधिकरण के अघिकारी मौजूद रहे।