अपर मुख्य अधिकारी ने नंगला ढकौली गांव का किया निरीक्षण

-गांव का विकास प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर: धर्मजीत त्रिपाठी

बुलंदशहर। बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशानुसार हर गांव का हो विकास के दृष्टिगत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बुधवार को नंगला ढकौली गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अपर मुख्य अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। लोगों का उत्साह यह सिद्ध करता है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सिद्ध हो रहा है। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा रिकार्डतोड़ विकास कार्य व जनोपयोगी कार्य कराये जा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा गांव है जहां सड़के न बनी हो या बनाई न जा रही हो। उन्होंने कहा कि विकास प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। इससे समझौता नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की गाथा लिखी जा रही है।

विकास के मामले में कोई पीछे न छूट जाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सड़क बनने से अब खासकर बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। गांव के विकास को लेकर आगे भी निरंतर गुणवत्तापरक व जनोपयोगी कार्य कराए जाते रहेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने अपर मुख्य अधिकारी को फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।