यशोदा कौशांबी द्वारा आयोजित टीबी मुक्त शिविर में 166 लोगों ने कराई जांच

ड्राइवर और हाउस मेड, माली, कुक आदि लोगों ने लिया निशुल्क जांच शिविर का लाभ
टीबी हारेगा और भारत जीतेगा: टीबी मुक्त करने में दे अपना योगदान: डॉ. उपासना अरोड़ा

गाजियाबाद। दिल्ली के गोल्फ लिंक्स स्थित पॉश कॉलोनी में शुक्रवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी द्वारा एक निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 166 से भी ज्यादा गोल्फ लिंक निवासियों के घरों में करने वालेे ड्राइवर और हाउस मेड, माली, कुक आदि की क्षय रोग (टीबी) की जांच की गई। इस अवसर पर यूएसएड के वरिष्ठ सलाहकार मि ब्रायन डी सिलवा एवं इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टूबर्कुलोसिस् एंड लंग डिसीज के अरिंदम चटर्जी, स्टेट टेक्निकल एडवाइजर आई डिफीट टीबी प्रोजेक्ट एवं डॉक्टर्स निकिता श्रीवतास्तव टेक्निकल एडवाइजर और श्रीजा नायर टेक्निकल एडवाइजर विशेष रूप से मौजूद रहे। कैम्प का नेतृत्व गोल्फ लिंक आरडब्लूए की पदाधिकारी नम्रता खन्ना एवं पूर्व अध्यक्ष एनके जैन ने किया।


डॉक्टरों की टीम ने लोगों को बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा अगर आपको ज्यादा देर तक खांसी या बलगम रहती है तो फौरन अपने नजदीकी उपचार केंद्र या किसी अन्य डॉक्टर से संपर्क कर इसकी जांच जरूर करानी चाहिए। क्योंकि यह खतरनाक बीमारी है, जिसे शुरुआती दौर में ही नियंत्रित करना आवश्यक है। शिविर में 166 लोगों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सोसायटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली। यशोदा सुपर स्पेशल्टी हॉस्पिटल कौशांबी की डायरेक्टर डॉक्टर्स उपासना अरोड़ा ने स्वयं मौजूद रहकर इस कैंप की गरिमा को बढ़ाया। डॉ उपासना अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे अभियान टीबी हारेगा देश जीतेगा एवं टीबी मुक्त भारत जो कि 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने की तरफ ले जाने वाला है। कार्यक्रम के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से खांसी है तो नजदीकी अस्पताल में जांच करवायें। दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देखरेख में खिलायें। बिना डाक्टर के सलाह के दवा बंद नहीं करें। टीबी मरीजों की जांच मात्र दो घंटे के अंदर कर लिया जाता है और बीमारी निकलने पर मुफ्त दवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी को हल्के में नहीं लें। डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि लोगों में जागरूकता आ जायेगी तो लोग सतर्क और सावधान रहेंगे। हाल ही में देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान लांच किया गया।

इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिस तरह देश ने सम्मालित प्रयासों से कोरोना के खिलाफ जंग जीती है, उसी प्रकार टीबी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना आवश्यक है। साथ ही साथ आरडब्लूए की पदाधिकारी नम्रता खन्ना ने बताया कि इस कैंप से हम अपनी इस कॉलोनी को टीबी मुक्त कर पाएंगे। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी द्वारा आयोजित निशुल्क टीबी जांच शिविर से आज उन लोगों की भी जांच हो गई, जो अस्पताल जाने से डरते थे या फिर समय के आभाव के चलते जांच नही करा पा रहे है। यशोदा अस्पताल का कार्य जनहित कल्याणकारी कार्य है। टीबी जांच के लिए लोगों को अस्पताल में जाकर नंबर न लगाना पड़े, इसी उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया। जिससे अन्य कॉलोनियों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए हमने यह पहल की है।