नार्दर्न पेरीफेरल रोड: किसानों से जमीन खरीदकर जल्द शुरू होगा निर्माण: अतुल वत्स

-राजनगर एक्सटेंशन से निकलने वाली 45 मीटर चौड़ी नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड की जमीन से संबंधित अड़चन जल्द होगी दूर

गाजियाबाद। डासना से मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना होते हुए राजनगर एक्सटेंशन से निकलने वाली 45 मीटर चौड़ी नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड की जमीन से संबंधित अड़चन दूर करने के बाद जीडीए जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करेगा। 45 मीटर चौड़ी इस नार्दर्न पेरीफेरल रोड का किसानों से जमीन नहीं मिल पाने की वजह से निर्माण रुका हुआ है। जमीन से संबंधित अड़चन को दूर करने की जीडीए उपाध्यक्ष ने कवायद तेज कर दी है। जल्द ही किसानों से वार्ता कर इस अड़चन को दूर किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि नार्दर्न पेरीफेरल रोड के लिए जहां जमीन खरीदी जानी है।

उस जमीन को किसानों से जल्द खरीदकर इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नार्दर्न पेरीफेरल रोड और राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड में आ रही अड़चन को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। दरअसल, नार्दर्न पेरिफेरल रोड और राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड व मिगसन सोसायटी के सामने जोनल प्लान की रोड के लिए 3,646 वर्ग मीटर खरीदी जानी है।

यह जमीन नहीं मिल पाने की वजह से सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा हैं।अगर जीडीए को जल्द किसानों से जमीन मिल जाती है तो इन तीनों सड़कों से लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। नार्दर्न पेरीफेरल रोड से सीधे डासना से मधुबन बापूधाम योजना होते हुए टीला मोड़ तक लोग आ-जा सकेंगे। वहीं, आउटर रिंग रोड बनने से एलिवेटेड रोड से उतरने के बाद लोग राजनगर एक्सटेंशन में अंदर जाए बगैर ही सीधे मेरठ रोड पर जा सकेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि इन सड़कों के लिए किसानों से जल्द भूमि खरीदकर इन सड़कों पर प्राथमिकता पर निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों को इसकी विस्तार से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा नार्दर्न पेरीफेरल रोड के लिए गांव मोरटा की 787 वर्गमीटर जमीन और राजनगर एक्सटेंशन में आउटर रिंग रोड के लिए मोरटा गांव की 160 वर्गमीटर, शाहपुर गांव की 430 वर्गमीटर,अटौर नंगला की 290 वर्गमीटर, मोरटी, नूरनगर गांव की 500 वर्गमीटर, सिकरोड़ गांव की 900 वर्गमीटर, मोरटा गांव की 559 वर्गमीटर भूमि 45 मीटर चौड़ी रोड के लिए खरीदी जाएगी। ताकि इन रोड पर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकें।