फावड़ा लेकर IAS अतुल वत्स करने लगे गंदगी की सफाई मधुबन बापूधाम में जीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया श्रमदान दिया स्वच्छता का संदेश

अतुल वत्स ने ना सिर्फ झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की बल्कि स्वयं फावड़ा लेकर कॉलोनी में झाड़ियों को साफ करने लगे। अतुल वत्स ने यह कार्य सिर्फ सांकेतिक रूप से नहीं किया बल्कि जब तक श्रमदान कार्यक्रम चला तब तक वह सफाई कार्यों में डटे रहे। रविवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में मधुबन-बापूधाम योजना में गोल चक्कर के पास श्रमदान स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जीडीए का श्रमदान कार्यक्रम सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक चला। इसमें जीडीए के 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

विजय मिश्रा (उदय भूमि)
गाजियाबाद। युवा आईएएस अतुल वत्स की कार्यशैली और अंदाज कुछ अलग है। इसकी बानगी रविवार को मधुबन बापूधाम में देखने को मिला। अतुल वत्स ने ना सिर्फ झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की बल्कि स्वयं फावड़ा लेकर कॉलोनी में झाड़ियों को साफ करने लगे। अतुल वत्स ने यह कार्य सिर्फ सांकेतिक रूप से नहीं किया बल्कि जब तक श्रमदान कार्यक्रम चला तब तक वह सफाई कार्यों में डटे रहे। मुखिया को झाड़ू और फावड़ा हाथ में उठाये देख जीडीए की पूरी टीम सिद्दत के साथ सफाई कार्यक्रम में जुट गई। एक कुशल नेतृत्वकर्ता की तरह श्रमदान में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देने के साथ उनके साथ बातचीत और हंसी मजाक भी करते रहे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने श्रमदान कार्यक्रम के जरिये लोगों को स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सामुहिक शक्ति का भी एहसास कराया। उन्होंने कहा कि समूह में बड़ी ताकत होती है। जब हम किसी कार्य को सामूहिक रूप से करते हैं तो कठिन से कठिन कार्य का हल सरलतापूर्वक निकल जाता है। जीडीए का श्रमदान कार्यक्रम सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक चला। श्रमदान कार्यक्रम में जीडीए के 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

 

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि साफ-सफाई हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। साफ-सफाई हमारे जीवन में बहुत गहरा महत्व रखती है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। इसलिए स्वच्छता को हमें अपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि ये हमारी आदत बन जाए। हमें पहले अपने घर फिर कॉलोनी और उसके बाद शहर की स्वच्छता और सुंदरता को लेकर सजग होना चाहिये।

रविवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में मधुबन-बापूधाम योजना में गोल चक्कर के पास श्रमदान स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स और सचिव राजेश कुमार सिंह ने जीडीए के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया। उपाध्यक्ष और सचिव ने स्वयं हाथों में फावड़ा लेकर गंदगी साफ करने के साथ कॉलोनी में खाली प्लॉट और सड़क किनारे उग आये ­झाड़ियों को साफ किया। श्रमदान कार्यक्रम के बाद उन्होंने जिप्सी में सवार होकर मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के कई पॉकेट, फ्लैट व आरओबी का भी मौके पर जायजा लिया। करीब दो घंटे तक चले श्रमदान स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान अभियान में योजना के कई पॉकेट की सड़कों को साफ किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने पिछले दिनों बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को संचारी रोग नियंत्रण से बचाने के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंदिरापुरम व अन्य कॉलोनियों में ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। जिसमें साफ-सफाई, फॉगिंग आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।

मधुबन-बापूधाम योजना में डिस्ट्रिक सेंटर के व्यावसायिक भूखंडों की सफाई कर अभियान की शुरूआत की गई। श्रमदान में सफाई के साथ झाड़ियों को काटने समेत कूड़ा, गंदगी को साफ किया। काले बगै में प्लास्टिक को एकत्र भी किया गया। व्यावसायिक भूखंडों को साफ -सुथरा किया गया। इस दौरान कई आवंटी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी श्रमदान किया और जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव से जानकारी ली। जीडीए उपाध्यक्ष की पहल पर चलाए गए श्रमदान स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी, चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला, लवकेश कुमार, अजित कुमार बघाड़िया, वीरेंद्र कुमार, निशांत कुमार, पीयूष कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, जीडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीचंद सारस्वत समेत अभियंत्रण खंड, नियोजन खंड, लेखाकार, मास्टर प्लान समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।