50 लाख की फिरौती के लिए कांग्रेस नेता भट्टा संचालक के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद की थी हत्या, जीजा ने साले के साथ मिलकर बनाई थी योजना

गाजियाबाद। कांग्रेस नेता और ईंट भट्टा संचालक के इकलौते बेटे का 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने और 40 हजार रुपए किराए ना देने को लेकर अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के गांव सिवाया के खेत से गड्ढ़े खोदकर दबाए गए शव को बरामद कर लिया है। हत्यारोपी ने अपने दो सगे साले व नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। नंदग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ निवासी कांग्रेस नेता देवेंद्र शर्मा ईंट-भट्टा संचालक हैं। उनका शाहपुर में ईंट भट्टा है। उनकी दो बेटियां हैं और 24 वर्षीय बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू था।

देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू शर्मा गांव सिकरोड़ रोड पर डीके ट्रेडर्स नाम से ऑफिस चलाता था। एक मई को वह ऑफिस बंद कर निकला। लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी तलाशने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।इस बीच गुमशुदगी दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। इस दौरान विकास नामक युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

विकास को ही योगेंद्र शर्मा ने सिकरोड़ रोड पर कारों की वाशिंग सेंटर के लिए गैराज के लिए किराए पर जमीन दे रखी थी। विकास मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव का रहने वाला है। इसने पूछताछ में बताया कि योगेंद्र उर्फ गोलू की हत्या नहीं करना चाहते है। विकास पर 2.50 लाख का कर्जा था। उसे उतारने के लिए उसने नाबालिग भाई, मेरठ के दौराला में रहने वाले साले रोहित व मनीष के साथ मिलकर योगेंद्र का अपहरण कर फिरौती की योजना बनाई थी। उसने ही फोन कर योगेंद्र को एक मई की शाम को किराया लेने के बहाने वाशिंग सेंटर पर बुलाया था। योगेंद्र बाइक से वहां पहुंचा तो उसके पीछे से मुंह ढककर अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उसे बेसुध करने के लिए रोहित ने नशा करने को लेकर एनेस्थीसिया का पीछे से इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे की सीट पर डालकर दौराला में ले गए।इसी बीच रातभर कार में घुमाते रहे। रात में ही उसकी मौत हो जाने के बाद दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया गांव के पास जंगल मं गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि कार वाशिंग सेंटर संचालक विकास, उसके साले रोहित,मनीष को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश विकास गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी से एक तमंचा, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, बेहोशी के इंजेक्शन बरामद किए गए है। रोहित ने बताया कि वह पहले मोदीपुरम मेरठ में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करता था। जिसे बेहोश करने की अच्छी जानकारी थी। विकास के खिलाफ दिल्ली के थाने में बलात्कार का भी मुकदमा दर्ज है। इस मामले में एक आरोपी फरार है।

मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव अजराड़ा निवासी विकास, मेरठ के सरधना निवासी मनीष व रोहित को हनुमान चौक से अग्रवाल हाईट राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। विकास ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार गांव मोरटी के पीछे बाईपास रोड की सर्विस रोड पर झाडिय़ों में खड़ी है। कार बरामदगी के लिए विकास को नंदग्राम पुलिस जब वहां लेकर पहुंची तो कार की ड्राइविंग सीट के नीचे से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिससे विकास के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सरधना के सुरानी निवासी दो युवकों और मुंडाली के एक युवक की भी भूमिका सामने आई है। एक आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। देवेंद्र शर्मा कांग्रेस के पूर्व महानगर महासचिव भी रह चुके हैं।