ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करने वाले 2 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की दो कार बरामद, पॉश कॉलोनियों में खड़ी गाड़ी की रैकी कर चाइनीज टूल से मिनटों में करते थे चोरी
चार साल से कर रहे थे वाहन चोरी, 40 वाहन कर चुके चोरी

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर समेत अन्य राज्यों में ऑन डिमांड कारों की चोरी करने वाले गिरोह के दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो कार, तंमचा एवं चाकू बरामद किया है। पकड़े वाहन चोर शातिर किस्म के है। जो कि पिछले करीब 4 सालों से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आरोपी करीब 100 से अधिक वाहनों को चोरी कर बेच चुके है। सोमवार सुबह भी आरोपी चोरी की कार को बेचने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरी से पूर्व आरोपी पॉश कॉलोनियों में खड़ी गाडिय़ों की रैकी करते थे। उसे टारगेट कर रात के अंधेरे में चुराकर सुनसान जगह पर खड़ा कर देते थे। मामला शांत होने के बाद उस गाड़ी को दुसरे राज्यों में बेच देते थे। गिरोह के कई साथी लुधियाना थाना मॉडल टाउन (पंजाब) में चोरी की गाड़ी के साथ पकड़े जा चुके है।

सोमवार को अपने कार्यालय में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी सुजीत कुमार रॉय ने बताया विजय नगर थाना प्रभारी अनीता चौहान सोमवार सुबह टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो वाहन चोर चोरी की गाड़ी को बेचने की फिराक में डीपीएस चौराहे के पास आने वाले है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरु की गई। तभी कार सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से जब गाड़ी के कागज मांगे गए तो दिखा नही पाए। शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जांच में पता चला कि बरामद गाड़ी चोरी की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान 1.गौरव भाटी उर्फ अमन पुत्र गंगा शरण निवासी ई-54 पंचशील कालोनी, उमेश पुत्र रामजप्पू राय निवासी डीपी कालोनी शाहपुर बम्हेटा है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की दो कार (वैगनआर और बलेनो), तंमचा एवं चाकू बरामद किया गया। वहीं गिरोह का एक साथी दीपांशू चौहान पुत्र सुदेश उर्फ विपिन निवासी बहलोता रोड़ निकट साईं मंदिर बाबूगढ़ हापुड़ फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है।


एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पॉश कॉलोनी में खड़ी गाडिय़ों की रैकी कर मिनटों में गाड़ी की चोरी करते थे। चोरी की गाडिय़ों को दुसरे राज्यों में बेच देते थे। गैंग में कई लोग है, जिसमें रिसीवर अलग है तथा आरोपियों के कुछ साथी लुधियाना थाना मॉडल टाउन (पंजाब) में चोरी की गाडिय़ों के साथ पकड़े जा चुके है। बरामद बलेनो कारों जनवरी माह में प्रताप विहार से चोरी किया था तथा वैगनार को बुलंदशहर से चोरी किया था। जिन्हे आरोपी सोमवार को बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपी मोबाइल में इंस्टॉल एप को सिस्टम से जोड़कर लॉक को डिकोड कर लेते और महज दो मिनट में ही कार चोरी कर फरार हो जाते हैं। इस प्रक्रिया में जीपीएस को भी डीएक्टिवेट कर दिया जाता है। इसके बाद कार की असली चाबी भी बेकार हो जाती है। चोरों के पास से बरामद मोबाइल में सुजुकी कारों की ईसीएम से जोड़ने वाला एप बरामद हुआ है। टूल और एप दोनों ही चाइनीज हैं, जो नोएडा के एक व्यक्ति ने उन्हें मुहैया कराया थे। टूल और एप लगभग वैसे ही हैं, जैसे कार एजेंसियों के पास होते हैं।

आरोपी गौरव मोपेड पर कपड़ों की फेरी लगाने के बहाने कालोनियों में जाता और वहां वाहनों की रेकी करता है। वह रोजाना एक ही जगहों पर खड़ी होने वाली कारों को चिह्नित कर लेता है। रैकी के दौरान ध्यान रखता था कि कार नई हो। रात के समय साथियों संग आकर चोरी कर लेते थे। जिसके बाद चोरी के कार के फर्जी दस्तावेज तैयार कर और दूसरे नंबर की प्लेट लगाकर कार को दुसरे राज्यों में बेच दिया जाता था। अधिकांश कारें लुधियाना और बिहार में खपाई जा रही थीं। नई कार बेचने में आरोपियों को मोटी रकम मिलती थी। इसलिए इनके निशाने पर ज्यादातर नई कार ही होती थी। प्रताप विहार से चोरी बलेनो का भी 6 लाख रुपये में सौदा हुआ था। बलेनो सिर्फ दो हजार किमी चली थी। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी पिछले करीब 4 सालों से लगातार ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जो कि 100 से अधिक कारों को चोरी कर बेच चुके है। गौरव भाटी उर्फ अमन पर जिले में  10 चोरी के, 1 अवैध असलाह, 1 चोरी का जनपद फरीदाबाद (हरियाणा) में मुकदमा दर्ज है और उमेश के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।