दिल्ली से ट्रेन के जरिए बिहार लेकर जा रहे थे हरियाणा की शराब

आबकारी विभाग एवं जीआरपी की टीम को मिली सफलता, ट्रेन में चेकिंग के दौरान बैग से निकली हरियाणा की शराब, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। शराब तस्करों ने भारतीय रेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तस्कर दिल्ली से रेल गाडिय़ों में अवैध शराब रखकर बिहार ले जा रहे हैं। दिल्ली में छोटे रेलवे स्टेशनों से ही ट्रेनों में सवार होते हैं। पकड़े गए अधिकतर शराब तस्कर दिल्ली और एनसीआर में मजदूरी करते थे। बिहार में शराबबंदी होने की वजह से ये मजदूर बिहार वापस जाने के दौरान अपने साथ शराब की बोतलें भी ले जाते थे, उसे वहां ऊंचे दाम में बेचते थे। ऐसे ही तीन तस्करों को आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जो ट्रेन द्वारा हरियाणा शराब लेकर बिहार में सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए जिले में छापेमारी, चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई तेज कर दी है। हाईवे, दिल्ली बॉर्डर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेन में चेकिंग के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेन में हरियाणा की शराब लेकर जा रहे नीतीश कुमार पुत्र विनय सिंह, बॉबी कुमार पुत्र मुकेश सिंह निवासी ग्राम बढ़ाना जिला नवादा बिहार एवं संजीव कुमार पुत्र आनंद निवासी ग्राम सितवाह थाना सलखुआ जिला सहरसा बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर पिट्ठू बैग में रखी 30 बोतल इंपीरियल ब्लू हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया।

जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार के लिए सदर बाजार, दिल्ली कैंट और सराय रोहिल्ला जैसे छोटे रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ते थे। इन स्टेशनों पर पुलिस की मौजूदगी कम रहती है। ऐसे में वह अवैध शराब को लेकर ट्रेन में आसानी से सवार हो जाते थे। फिर ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली के मुख्य स्टेशनों पर पहुंच जाते हैं। वहां से वह ट्रेन से बिहार चले जाते हैं। जिसके बाद बिहार में पहुंचकर उक्त शराब को दो से तीन गुने महंगे दामों में बेचते थे। उन्होंने बताया अवैध शराब को लेकर टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जो कि आगे भी जारी रहेगी।