संभव कार्यक्रम में पार्क मरम्मत, अतिक्रमण की प्राप्त हुई 20 शिकायतें

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम के दौरान पार्क की मरम्मत, अतिक्रमण हटाए जाने से लेकर सड़कों के निर्माण समेत 20 शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर संभव कार्यक्रम में निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा एवं सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, ओमप्रकाश सिंह आदि ने सुनवाई की। इस दौरान 20 शिकायतें आई। शिकायतों के साथ कुछ मांग भी लोगों द्वारा की गई।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि संभव कार्यक्रम के दौरान आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। म्युनिसिपल कमिश्नर लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आरडीसी राजनगर में सफाई व्यवस्था, पानी की आपूर्ति की शिकायत प्राप्त हुई। वहीं, गांव रईसपुर में अवैध रूप से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की गई। मॉडल टाउन में पार्क की मरम्मत और वसुंधरा सेक्टर-10 के पार्कों में बेंच लगाने की मांग की गई। पटेल नगर में नाले पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की गई। विजयनगर माता कॉलोनी पानी की पाइपलाइन गहरी होने की शिकायत की गई।