सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में चला जीडीए का बुलडोजर

-अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी में प्लॉट की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना से सटे डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बिल्डरों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी में प्लॉट की बाउंड्रीवाल, साईट ऑफिस आदि को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-4 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह की अगुवाई में सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला, प्रबुद्धराज सिंह, अजित कुमार सिंह, अवर अभियंता निहाल सिंह, अखिलेश कुमार, मनोज गौड़, गणेश चंद जोशी, मनोज वशिष्ठ, संजय कुमार, चंद्रमौलि पांडेय एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार योजना में डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बिल्डरों ने अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें भूखंडों की बाउंड्रीवाल, निर्माण, कमरे ,साईट ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दो भवनों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।ओएसडी ने पूर्व में स्थल का निरीक्षण करते हुए चेतावनी दी थी कि मौके पर अवैध भूखंडों की बाउंड्रीवाल और सरिया से बनाए गए कॉलम को स्वयं ही हटा लें। मगर अवैध रूप से बिल्डरों द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी में भूखंड काटे जा रहे है। इन्हें ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि अपील की जा रही है कि प्लॉट, फ्लैट को खरीदने से पहले जीडीए से वैधानिक स्थिति की पूर्ण रूप से जांच कर लें। अन्यथा अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।