अवैध संबंध पर अपमानित करने पर 25 साल पुराने दोस्त ने गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मटियाला के खेत में मिले शव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध संबंधों को लेकर अपमानित करने पर 25 साल के गहरे दोस्त ने गला दबाकर कर हत्या की थी। 25 मार्च को न्यू डिफेंस कॉलोनी से लापता हुए जयवीर की हत्या की गई थी। वारदात को उनके करीबी दोस्त ने ही अंजाम दिया था और शव को मसूरी थाना क्षेत्र के मटियाला गांव के खेत में फेंक दिया था। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने एसीपी मसूरी निमिष पाटिल की मौजूदगी में हत्या का खुलासा किया। डीसीपी ने बताया कि आरोपित ने लेनदेन और संपत्ति को लेकर हुई कहासुनी से नाराज होकर हत्या की योजना बनाई थी।

मसूरी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद कर ली है। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। 26 मार्च को मसूरी थाना क्षेत्र के मटियाला गांव के खेत में अज्ञात शव मिला था। इस मामले में मसूरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद जब पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव का लावारिस में अंतिम संस्कार भी करा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। इसके बाद संदेह दूर हो गया।

पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस,मुखबिर अन्य माध्यमों के आधार पर पांच अप्रैल को मृतक की पहचान जयवीर सिंह (50) पुत्र रामशरण पाल निवासी न्यू डिफेंस कालोनी रेलवे रोड कस्बा मुरादनगर के रुप में हुई थी। पहचान होने के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो जयवीर के फोन की अंतिम काल कृष्णा कॉलोनी कस्बा रोड मुरादनगर के अरुण की मिली। पूछताछ करने पर आरोपित अरुण पहले तो पुलिस से झूठ बोलता रहा। पुलिस को उस पर कोई संदेह न हो, इसलिए वह जयवीर की पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की। जयवीर और अरुण में 25 साल से गहरी दोस्ती थी। आरोपित इस तरह पैरवी कर रहा था, जैसे वह खुद पीडि़त है।

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसको वहां भी ले जाया गया, जहां उसने खेत में शव को फेंका था। काफी प्रयास के बाद आरोपित ने जयवीर की हत्या करने की बात कबूली। बताया कि उसने जयवीर की दोनों बेटियों की शादी में 2.50 लाख रुपए खर्च किए थे। मृतक जयवीर समय-समय पर उससे पैसों की मांग करता था और अवैध संबंधों को लेकर अपमानित करता था। उसका उससे संपत्ति विवाद भी चल रहा था। इसी के चलते उसने जयवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 25 मार्च को वह उनको मसूरी में प्लाट दिखाने के बहाने अपने साथ सेंट्रो कार में बैठा कर ले गया था। रास्ते में उसने पहले अपने हाथ से जयवीर का गला दबाया। इसके बाद गमछे से भी गला घोंटकर जयवीर को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सैंट्रो कार व मृतक का मोबाइल जो उसने तोड़ कर मुरादनगर नाले में फेंक दिया था,उसे भी बरामद कर लिया गया।

मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद्र पंत ने टीम के साथ बुधवार को अरुण कुमार पुत्र नरेंद्रपाल निवासी 431 कृष्णा कालोनी मेन रोड कस्बा मुरादनगर को ग्लोबल ऑफ लॉ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक के परिवार से आरोपी के अच्छे संबंध थे। जयवीर की लाश को गाड़ी से निकाल कर करीब 10-12 कदम पर खाली प्लॉट मे डाल दिया था। मृतक का मोबाइल व 620 रुपए व कागजात निकाल लिए। मृतक जयवीर के मोबाइल को तोडऩे पर मोबाइल व स्क्रीन अलग-अलग हो जाने पर तथा कागजात मलिक नगर कस्बा मुरादनगर के नाले मे फेंक दिए थे।