आईटीएस में 3 दिवसीय एनुअल फेस्ट टेक्रोवेशन एवं बिज फिस्ता- 2022 का शुभारंभ

छात्रों को तकनीकों के प्रायोगिक अनुप्रयोगों को को समझने की जरूरत: कल्याण मपपनेनी

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस संस्थान के बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के एनुअल फेस्ट टेक्रोवेशन एवं बिज फिस्ता- 2022 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, पी डाटासेंटर के फाउंडर एवं सीईओ कल्याण मपपनेनी, आईआईटी रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के पूर्व डीन प्रोफ विनय नांंगिआ, पी डाटासेंटर के सीआरओ एवं ग्लोबल हेड- मार्केटिंग देबमल्या देब रॉय, आईटीएस के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रोफ0 सुनील पांडेय और यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफ नैंसी शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष डीप प्रजलित कर किया। इस दौरान फेस्ट के संयोजकगण डॉ संदीप गर्ग, प्रोफ0 नीरज जैन, प्रो0 नूपुर सिद्ध एवं प्रोफ मोनिका कंसल भी उपस्थित थे।वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को पूरी टीम भावना एवं क्षमता के साथ इस फेस्ट के विभिन्न प्रतियोगीताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागिओं को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की भयावह वैश्विक त्रासदी से हम सभी उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें इस प्रकार के आयोजन तनाव से दूर रहने में मदद करते हुए नयी ऊर्जा का संचार करते हैं। मुख्य अतिथि प्रो0 विनय नांगिआ ने कहा कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़निश्चय, संकल्प और सही प्रयास और सतत सीखने एवं परिवर्तन को स्वीकार करते हुए तदनुसार अपने आपको तैयार रखने की सलाह दी।

पी डाटासेंटर के फाउंडर एवं सीईओ कल्याण मपपनेनी ने मानवीय मूल्यों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ एकीकृत करने कि आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तकनीकी विकास एवं विशेष रूप से क्लाउड टेक्नोलॉजी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन तकनीकों के प्रायोगिक अनुप्रयोगों को समझने की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मार्केटिंग देबमाल्या देब रॉय ने छात्रों को सतत सीखने की प्रवृत्ति के विकास पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समय कि मान को देखते हुए अपने आपको प्रासंगिक बनाये रखना बहुत आवश्यक है। प्रोफ सुनील पांडेय ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से व्यवसाय जगत में टेक्नोलॉजी को आत्मसात किया जा रहा है उसने टेक्नोलॉजी एवं कॉपोर्रेट को एक दूसरे का पूरक बना दिया है।

आज के सन्दर्भ में हम इन दोनों को ही अलग करके नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में फेस्ट के महत्व पर चर्चा की। वाईस प्रिंसिपल प्रोफ नैंसी शर्मा ने इसके पूर्व इस फेस्ट के उद्देश्यों एवं संरचना पर विस्तार से चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों को एक सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। अतिथियों ने आईटीएस की मैनेजमेंट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की आईटीएस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है।

उन्होंने छात्रों के अनुशाषित व्यवहार की की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छा मानदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। कोविड-19 के कारण लगभग 3 वर्षों के अंतराल के बाद छात्रों के लिए यह आयोजन एक अवसर के रूप में आया। जिसमें संस्था के 1500 से अधिक 32 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। जिनमें ओवर नाईट प्रोग्रामिंग, ब्लाइंड कोडिंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडुको, क्विज, क्रॉसवर्ड पजल, सी चैलेंज, वाद विवाद, वारफेयर, लेन गेमिंग, कॉलेज मेकिंग, वेस्ट टू बेस्ट, बुल एंड बीयर, एड-मेड शो, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइन, वेब पेज डिजाइन, रील मेकिंग, बेग बारौ स्टील, ट्रेजर हंट, बार्टर पजल, डिबेट, बिजनेस स्ट्रेटेजी, ट्विन्स थिंकिंग आदि सम्मिलित हैं। कार्यक्रमें संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।