गोशाला का राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने किया निरीक्षण

गोशाला में 39 गाय-बछड़ों की मौत दुखद: नरेंद्र कश्यप

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी में झुग्गियों में लगी आग के बाद श्रीकृष्ण गोशाला में लगी भीषण आग के बाद 39 गाय-बछड़ों के जिंदा जलने की घटना दुखद है। बुधवार को प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप कनावनी में गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने गोशाला हाउसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि गोशाला में 39 गाय-बछड़ों के जिंदा जलने की घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री की बैठक में तमाम तथ्यों को रखा जाएगा।

जिससे गाय पालक सूरज पंडित को नियमानुसार मदद दी जा सके। उन्होंने कहा कि आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को स्वतंत्र राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,सौरभ जायसवाल आदि के साथ गोशाला स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस घटना को लेकर काफी दुखी हैं वह लगातार हादसे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यहां से जाने के बाद उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी बात कहीं। इसके अलावा सूरज पंडित को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया। उन्होंने एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह को सभी प्रकार की मदद कराने के लिए भी कहा। राज्य मंत्री ने गोशाला में करीब 40 मिनट तक निरीक्षण किया। इसके बाद उनका काफिला रवाना हो गया। उन्होंने गोशाला में आग से जलने वाले गाय-बछड़ों के स्थान और गोशाला स्थल का निरीक्षण करते हुए दुख प्रकट किया।