गाजियाबाद में कुत्ता मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज जाएंगी जेल

राजनगर एक्सटेंशन की चाम्र्स कैसल सोसाइटी से हैरान करने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लिफ्ट में महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर काट लिया। महिला के सामने बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला ने बच्चे का हाल तक ना पूछा।

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की चाम्र्स कैसल सोसायटी में लगी लिफ्ट में मालकिन महिला के पालतू कुत्ते ने 9 साल के बच्चे के पैर में काट लिया। बच्चा लिफ्ट में कराहता रहा। मगर महिला का बच्चे को देख भी दिल नहीं पसीजा। इस मामले में नंदग्राम थाने में बच्चे की मां ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कोर्ट में दाखिल किया गया है। राजनगर एक्सटेंशन की चाम्र्स कैसल सोसाइटी से हैरान करने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लिफ्ट में महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर काट लिया। महिला के सामने बच्चा दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला ने बच्चे का हाल तक ना पूछा।

चाम्र्स कैसल सोसाइटी में 9 साल का बच्चा सोमवार शाम को ट्यूशन से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ घुसती है। लिफ्ट के सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुत्ता बच्चे के पैर में काट लेता है। कुत्ते के काटने के बाद भी महिला ने बच्चे से उसका हालचाल तक नहीं पूछा और चुपचाप अपनी मंजिल पर लिफ्ट से निकल गई। बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। नंदग्राम थाने में आईपीसी की धारा-289 (जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर उस बच्चे के प्रति महिला के उदासीन रवैये को दिखाता है।

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इसकी जांच कराई जा रही है। नाबालिग बच्चे के परिवार ने सोमवार देर रात पुलिस से संपर्क करने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई। लिफ्ट के लगे सीसीटीवी से मिले फुटेज की मदद से महिला की पहचान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।बच्चे की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका बेटा सोमवार शाम छह बजे ट्यूशन से लिफ्ट में घर आ रहा था। शिकायत में उन्होंने कहा,कि ‘जब मेरा बच्चा लिफ्ट में था तो उसे एक कुत्ते ने काट लिया। वह रो रहा था और उसने मुझे घटना के बारे में बताया। मैंने अपने पति को फोन किया। आरोपी महिला बिल्डिंग के तहखाने में कुत्ते को टहला रही थी और उसने हमें अपना फ्लैट नंबर या अपना नाम नहीं बताया। हमने उसका एक वीडियो बनाया। इसके बाद हमने गार्ड को उस महिला की तस्वीर दिखाई तो उसने बताया कि महिला उसी सोसाइटी में रहती है। हमने पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 पर फोन किया लेकिन महिला पुलिस के सामने नहीं आई और उसने अपने परिवार के सदस्यों को भेज दिया।

सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटने के बाद बच्चा दर्द से कराहते हुए कटे हुए स्थान पर पकड़ लेता है। दर्द के कारण वह पैर भी जमीन पर नहीं रख पाता और लंगड़ाने लगता है। महिला उसे संभालने का प्रयास भी नहीं करती। आरोप है कि बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय महिला चुपचाप खड़ी रही और बच्चा दर्द से कराहता रहा। बच्चे के पिता ने बताया कि उनका 9वर्षीय बेटा चौथी क्लास में पढ़ता है। सोमवार शाम ट्यूशन से लौट रहा था। महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करती है। पुलिस ने बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि शिकायत के आधार पर छानबीन कर रहे हैं। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में रोष है। सोसायटी में रहने वाले वैभव सिंह का कहना है कि यहां आवारा कुत्तों के साथ पालतू कुत्तों का भी आतंक बढ़ता जा रहा है। इसीलिए कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाने पर रोक लगाई जाए।