भाजपा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में लिखी गई विकास की नई पटकथा: सुनील शर्मा

-विकास की ओर अग्रसर हमारा साहिबाबाद पत्रिका व ई-बुक को विधायक ने किया जारी

गाजियाबाद। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां विकास कार्य कराए, वहीं प्रदेश से गुंडों का सफाया कर दिया है। प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इसके अलावा भाजपा के शासन में गुंडे या तो सलाखों के पीछे पहुंचे या प्रदेश छोड़कर भाग गये। यह बातें सोमवार को वंसुधरा स्थित रॉयल प्लेस में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की नई पटकथा लिख रहा है। सुनील शर्मा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी के साथ विकास की ओर अग्रसर हमारा साहिबाबाद नाम की पत्रिका व ई बुक को जारी किया। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि पत्रिका में केंद्र व राज्य सरकार के प्रमुख विकास कार्य व उनके द्वारा बनाए गए कानून का उल्लेख है। साथ ही साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 सालों में हुए विकास कार्यों के बारे में भी लिखा गया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई पटकथा लिख रहा है। विकास की राह पर आगे बढ़ता हुआ यह वही उत्तर प्रदेश है जहां महज 4 साल में 40 लाख परिवारों को आवास मिला, 1 करोड़ 38 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला। आज हम सभी के निरन्तर प्रयास से अंतरराज्यीय संपर्क को सुदृढ़ किया गया है। देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मतनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। हमें याद रखना होगा कि यह वही यूपी है जहां वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय मात्र 47,116 रुपये थी. आज 94,495 रुपये है, यह है परिवर्तन। यह योगी सरकार ही है जिसने कुख्यात माफियाओं द्वारा अर्जित की गई 1500 करोड़ों से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त किया। साहिबाबाद में जाम की भयावह स्थिति थी। जिसे जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले 4 सालों में 5 नए फ्लाईओवर और चार अंडर पास बनाए गये हैं। अधर में पड़ी एलिवेटेड रोड को रिकॉर्ड से पूरा किया गया। साहिबाबाद में 2000 किलोमीटर की सड़कों को सुगम बनाया गया। 90 प्रतिशत से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया। जल निकासी की व्यवस्था व सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण आदि सरकार की उपलब्धियों में शामिल है। भाजपा महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा आज मेक इन इंडिया के तहत उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। लगभग साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा का निवेश यूपी की जमीन पर लाने का काम सीएम योगी ने किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और कुशल प्रबंधन की वजह से ही कोरोना की दो लहरों से यूपी को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी। उत्तर प्रदेश लगभग कोरोना से मुक्त रहा। मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में चल रहीं विकास की 44 योजनाओं में राज्य ने पहला स्थान प्राप्त किया है। यूपी देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है।