घर में बने किचन के पास बनाया हुआ था सुरंग, छिपाकर रखी थी शराब से भरी पेटियां

आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा शराब समेत दो तस्करों को दबोचा
लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद करते थे हरियाणा शराब की तस्करी

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने शराब छिपाने के लिए घर के अंदर ही बेसमेंट (सुरंग) खोद रखी थी। सुरंग भी ऐसी, जिसे ढूंढता इतना आसान नही था। मगर जब इसकी खबर आबकारी विभाग को लगी तो टीम ने पहले आरोपी को रंगेहाथ शराब तस्करी करते हुए दबोच लिया और जब पूछताछ की तो पता चला कि तस्कर ने घर के अंदर शराब की पेटी छिपा रखी है। आबकारी विभाग की टीम ने जब घर की तलाशी ली तो शराब तस्कर के दिमाग को देखकर टीम भी चकरा गई। शराब तस्कर ने घर के अंदर बने किचन के पास ही छोटा सा बेसमेंट बनाया हुआ था। जहां अगर कोई व्यक्ति अगर 5 मिनट से ज्यादा रुक जाए तो उसकी दम घुटने से ही मौत हो जाए। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने हिम्मत जुटाकर किचन में बने सुरंग के अंदर जाकर शराब से भी पेटियों को बाहर निकाला।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा और अखिलेश बिहारी वर्मा एवं ट्रोनिका सिटी की संयुक्त टीम ने ग्राम अलीपुर, आवास विकास (पीर के पास) आदि स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान तस्कर कमरपाल पुत्र जगन्नाथ त्यागी निवासी अलीपुर ट्रोनिका सिटी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर 161 पौवे मोट्टा मसालेदार देसी शराब एवं 6 अध्धे मैक डोवल विदेशी मदिरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। साथ ही जयपाल पुत्र स्व लेखा निवासी आवास विकास (पीर के पास) ट्रोनिका सिटी को भी शराब तस्कर करते हुए बरामद किया गया। जिसके कब्जे से 45 पौवे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। कुल अवैध 37.08 लीटर देसी शराब एवं 2.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।


उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कमरपाल हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद सप्लाई करता था। हरियाणा से शराब तस्कर उक्त शराब को वह घर के अंदर बने किचन के पास बेसमेंट बनाया हुआ था और उसके ऊपर लकड़ी से कवर किया हुआ था। उसी बेसमेंट में उक्त शराब को वह छिपाकर रखता था। जब भी कोई उससे शराब लेने आता तो वह बेसमेंट से शराब निकालकर बेच देता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं वाहनों की चेकिंग कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।